हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र के महुदी चौक पर कार और बाइक में टक्कर हो जाने से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने थाना को इसकी सूचना दी जिसके बाद घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से चौपारण सीएचसी लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.
चल रहा इलाज
घटना उस वक्त घटी जब बाइक सवार जागोडीह निवासी शीला देवी अपने बेटे संजीत कुमार और देवर विक्रम भुइयां के साथ घर जा रही थी. उसी वक्त यूपी से धनबाद जा रही कार से बाइक की डिक्की के संपर्क में आने से सभी बाइक सवार अनियंत्रित होकर एनएच पर दूर जा गिरे.