हजारीबाग:पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टीपीसी के 3 नक्सलियों को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. जिनमें एक सब जोनल कमांडर भी शामिल है. हजारीबाग पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में यह सफलता मिली है. हजारीबाग पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कटकमसांडी थाना इलाके के बहिमर वन क्षेत्र से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी के तीन सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
प्रतिबंधित नक्सली संगठन TPC के तीन सदस्य गिरफ्तार, रेलवे साइडिंग में करने वाले थे बड़ी वारदात
हजारीबाग पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें सरयू अगेरिया उर्फ कपिल जी, राजीव गंझू और बबलू गंझू शामिल हैं. ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन उससे पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस को सूचना मिली थी कि 7 से 8 की संख्या में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के सदस्य हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर जमा हुए हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जब घेराबंदी की तो कुछ लोग भागने लगे. इस दौरान तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा. जिनसे गहन पूछताछ की गई तो पता चला कि वे सभी टीपीसी के सदस्य हैं. उन्होंने जानकारी दी कि टीपीसी के हाईकमान के निर्देश पर सब जोनल कमांडर सरयू अगेरिया उर्फ कपिल जी के नेतृत्व में कटकमदाग रेलवे साइडिंग में वारदात को अंजाम देने जमा हुए थे. जिनकी गिरफ्तारी हुई है उनमे सरयू अगेरिया उर्फ सरयू अग्रवाल उर्फ कपिल जी, राजीव गंझू और बबलू गंझू शामिल हैं. सभी चतरा के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. इनके पास से एक देसी कारबाइन, एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन, एक देस कट्टा, 29 जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें:जशपुर में आदिवासी गुरिल्ला आर्मी के नाम से खौफ फैलाने वाले गिरफ्तार, पूर्व नक्सली निर्मल एक्का हुआ फरार
सब जोनल कमांडर सरयू अगेरिया उर्फ कपिल जी ने हजारीबाग, चतरा, रामगढ़ और पलामू जिले में कई वारदातों को अंजाम दिया गया है. उसके खिलाफ कटकमसांडी, चंदवारा, डोमचांच, गिद्धौर, सिमरिया, कटकमसाडी थाना में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार इसकी गिरफ्तारी से अपराध का ग्राफ गिरेगा. पुलिस को उम्मीद है कि तीनों टीपीसी नक्सलियों से पूछताछ के दौरान और भी कई अहम जानकारी मिल सकती है.