झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल - three died in road accident in hazaribag

हजारीबाग में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत. कई लोग हुए घायल. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा चरही घाटी में हुआ.

हजारीबाग में हादसा

By

Published : Oct 9, 2019, 7:56 AM IST

Updated : Oct 9, 2019, 12:24 PM IST

हजारीबागः जिले के चरही थाना अंतर्गत चरही घाटी के पास सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 से अधिक लोग घायल हैं. पूरा परिवार बिहार शरीफ से रजरप्पा मंदिर मुडंन कराने के लिए जा रहा था. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई और यह घटना घटी है. गाड़ी में एक ही परिवार के लोग सवार थे. घायलों को हजारीबाग सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है. वहीं कुछ मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रांची भी रेफर किया गया है.

देखें पूरी खबर

चरही घाटी में हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो महिला और एक पुरुष हैं. दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं एक की मौत हजारीबाग में इलाज के दौरान हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पूरा परिवार बिहारशरीफ के पटेल नगर से रामगढ़ के छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा मुंडन के लिए जा रहा था. तभी घाटी के निकट गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई.

गाड़ी में 50 से अधिक लोग सवार थे. घायलों का इलाज हजारीबाग के सदर अस्पताल में चल रहा है. वही लगभग 10 मरीजों को रांची और पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. गाड़ी में पूरा परिवार सवार था जो अलग-अलग गांव से पहुंचे थे और रजरप्पा के छिन्नमस्तिके मंदिर पूजा के लिए जा रहे थे. घटना के बाद पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल है. दुर्गा पूजा खत्म हुआ है ऐसे में अस्पताल में कर्मियों की भी कमी देखी गई.

हजारीबाग के समाजसेवी जो सुबह से ही घटनास्थल पर मौजूद थे, उन्होंने कहा कि बड़े पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. लेकिन वो समय पर नहीं पहुंचे. सदर अस्पताल में डॉक्टरों का भी अभाव था. जिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना के बाद से गाड़ी के ड्राइवर और कंडक्टर फरार हैं.

घायलों से मिले डीसी

हजारीबाग के चरही में हुए हादसे की जानकारी मिलने उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी ली और उन्हें भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता मुहैया करायी जाएगी. हजारीबाग के उपायुक्त भुनेश्वर भुनेश्वर प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि इनमें से जिन्होंने अपने घर जाने की इच्छा प्रकट की है उन्हें जिला और 108 एंबुलेंस के जरिए भेजा गया है. हजारीबाग उपायुक्त ने सदर अस्पताल के सिविल सर्जन को दिशा निर्देश दिया है कि जो भी मरीज हैं, उनके इलाज में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए और उन्हें हर संभव मदद किया जाए. हजारीबाग के उपायुक्त ने कहां कि जो प्रारंभिक जानकारी मिल रही है कि ड्राइवर नशे के हालत में था इस कारण घटना घटी. बस का चालक फरार बताया जा रहा है. इस बाबत उपायुक्त ने हजारीबाग और बिहारशरीफ के एसपी से बात की है और ड्राइवर पर कार्रवाई करने की बात कही है.

Last Updated : Oct 9, 2019, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details