झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

थम गया हजारीबाग का 'हल्ला बोल', मुख्य प्रत्याशियों ने किया अपनी-अपनी जीत का दावा - झारखंड समाचार

हजारीबाग में चुनाव लड़ रहे तीन मुख्य सूरमाओं ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिलेगा.

डिजाइन इमेज

By

Published : May 4, 2019, 6:38 PM IST

हजारीबाग: झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रचार का हल्ला अब शांत हो चुका है. इस दौरान प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ चुनावी समर में नजर आए. कहा जाए तो एक महीने तक उम्मीदवारों ने तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. चौक-चौराहों से लेकर गांव की पगडंडियों में उम्मीदवारों ने अपने प्रचार वाहन के साथ अपनी प्राथमिकताएं वोटरों को बताई.

देखें पूरी खबर

हजारीबाग लोकसभा सीट पर 6 मई को मतदान होना है प्रचार के अंतिम दिन हजारीबाग में कांग्रेस और भाजपा दोनों ने शक्ति प्रदर्शन किया. बीजेपी प्रत्याशी जयंत सिंन्हा ने पदयात्रा की और हजारीबाग की जनता से वोट देने की अपील की. इस दौरान उनके साथ सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता दिखे. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर पूरे शहर में अपना शक्ति प्रदर्शन किया. तो सीपीआई से पूर्व सांसद रह चुके भुवनेश्वर मेहता भी इस बार ताल ठोक रहे हैं.

हजारीबाग में त्रिकोणीय संघर्ष होने के आसार दिख रहे हैं. ऐसे में तीनों उम्मीदवारों ने भी जीत का दावा किया है. अब 6 मई को हजारीबाग की जनता मतदान करेगी और 16 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होगा. इस दौरान सभी प्रत्याशी जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बीजेपी ने खटखटाया EC का दरवाजा, कहा- खास धर्म की प्रार्थना सभा में एक दल को वोट देने का दे रहे हैं निर्देश

जयंत सिन्हा का कहना है इस बार 3.50 लाख से अधिक वोट से जीत कर रिकॉर्ड बनाया जाएगा. उनका कहना है कि आजसू इस बार गठबंधन में है, इस कारण उसका वोट भी भाजपा को मिलेगा और पुराना समीकरण को देखा जाए तो हजारीबाग में भारतीय जनता पार्टी 3.50 लाख से अधिक अंतर से विजय होगी. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू ने दावा किया है कि उनकी जीत हजारीबाग में पक्की है और यहां पर वह चुनाव जीतने के लिए ही आए हैं. सीपीआई उम्मीदवार भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि समाज का हर एक तबका उनके साथ है और इस बार वह जयंत सिन्हा को हराकर फिर से इतिहास बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details