हजारीबाग:बड़कागांव के रहने वाले आनंद ने हजारीबाग पुलिस के 6 पदाधिकारियों पर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. जिसके बदन मे उभरे हुए दाग इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि उसे बहुत ही बेदर्दी से मारा गया है. अब हजारीबाग के एसपी ने इस पूरे प्रकरण की जांच की जिम्मेवारी हजारीबाग एसडीपीओ कमल किशोर को दी है. जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन भी पदाधिकारी ने दिया है.
दरअसल, ईटीवी भारत ने रविवार को आनंद कुमार की बर्बरता पूर्वक पिटाई की खबर दिखाई थी. जिसमें आनंद ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि 6 पदाधिकारियों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई की और सरकारी गवाह बनने को मजबूर किया. गवाह नहीं बनने के बाद उसकी पिटाई की गई. आलम यह है कि आज आनंद अस्पताल के बिस्तर पर पड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें-देश मना रहा है ईद का त्योहार, सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य नेताओं ने दी मुबारकबाद
आंनद ने बताया था कि वह रांची में अपनी मौसी के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था. वर्तमान में सीसीएल बरकाकाना में ट्रेनिंग भी की थी. अचानक से 21 मई को उसे हजारीबाग के बड़कागांव पुलिस रांची अरगोड़ा थाना के सामने से उठाकर बड़कागांव ले आई. वहां उसके साथ मारपीट की गयी. यही नहीं देर रात मेरु स्थित एसडीपीओ विष्णुगढ कार्यालय लाया गया और वहां थर्ड डिग्री इस्तेमाल किया गया.
उसका कहना है कि 100 लाठी मुझे पैर में मारने को कहा गया. पुलिस ने उल्टा टांग कर मुझे मारा है और जब मन नहीं भरा तो पूरे बदन में टूटे हुए बांस के डंडे से घायल किया गया. यहां तक कि नाखून में भी डंडे से मारा गया और पैर में बूट से मारा. आनंद का कहना है कि पुलिस का दबाव है कि वह सरकारी गवाह बन जाए और सादे पन्ने पर अपना सिग्नेचर कर दे.