हजारीबाग: बरही थाना क्षेत्र के धनबाद रोड स्तिथ हॉटलाइन मोबाइल दुकान से बीती देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की. चोरों ने डेढ़ लाख रुपये से ऊपर का मोबाइल हैंडसेट, चार्जर, बैट्री सहित कई अन्य समान ले उड़े. पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन मे जुट गई है.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 200 ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी
इस संबंध मे संचालक ने बताया कि लॉकडाउन के वजह से दुकान बंद ही रहता था. मंगलवार की सुबह उसके मोबाइल पर उसके पड़ोसी दुकानदारों ने फोन कर शटर का ताला खुला होने की बात कही. जब वह घटनास्थल पर पहुंचा और शटर उठाया तो लगभग सारे हैंडसेट गायब थे. छानबीन किया तो पाया की अन्य कई समान गायब हैं, इसकी सूचना तुरंत थाने को दिया. नुकसान का सही-सही आकलन कर थाना में आवेदन देने की बात संचालक ने बताया है.
बढ़ती चोरी की घटना से अब पुलिस भी सकते में आ गई है. एक तरफ लॉकडाउन का अनुपालन कराने में भी पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान है. ऐसे में बरही में चोरी की घटना से अब पुलिस प्रशासन पर भी दबाव बढ़ गया है.