हजारीबाग:नामांकन को लेकर पिछले 26 दिनों से हजारीबाग में होमगार्ड के सफल अभ्यर्थी (Successful candidates of Home Guard) आंदोलन कर रहे हैं. हजारीबाग समरणालय परिसर के सामने ये आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. 27 वे दिन इन्होंने अपना आंदोलन और तेज करते हुए भिक्षाटन किया है. होमगार्ड के सफल अभ्यर्थियों (Successful candidates of Home Guard) ने हजारीबाग के विभिन्न चौक चौराहे से होते हुए जुलूस के शक्ल में भिक्षाटन किया है. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारा भी लगाया. इन्होंने नामांकन प्रक्रिया जल्द पूरी करने की मांग की.
हजारीबाग में होमगार्ड के सफल अभ्यर्थियों ने किया भिक्षाटन, नामांकन प्रक्रिया जल्द पूरी करने की मांग - झारखंड समाचार
हजारीबाग में होमगार्ड के सफल अभ्यर्थियों (Successful candidates of Home Guard) ने भिक्षाटन कर जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन और तेज कर दिया है. होमगार्ड के जवान पिछले 26 दिनों से आंदोलनरत हैं.
ये भी पढ़ें:एक तरफ हेमंत सरकार मना रही नियुक्ति वर्ष का जश्न, दूसरी तरफ होमगार्ड अभ्यर्थियों का आंदोलन 19वें दिन भी जारी
हजारीबाग में होमगार्ड अभ्यर्थियों के नामांकन को लेकर अनियमितता की बात सामने आई है. हजारीबाग उपायुक्त ने जांच करने के बाद पूरी प्रक्रिया ही निरस्त कर दी है. होमगार्ड बहाली में अनियमितता बरते जाने को लेकर चयन प्रक्रिया में शामिल पदाधिकारी और कर्मियों के खिलाफ हजारीबाग उपायुक्त ने FIR दर्ज करने का आदेश भी दिया है. आदेश देने के बाद हजारीबाग लोहसिंहना थाना मे नामांकन मे शामिल पदाधिकारियों के खिलाफ कांड भी दर्ज किया गया है. इसकी जांच की जिम्मेदारी चुरचू अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह को सौपी गई है. होमगार्ड अभ्यर्थियों का कहना है कि वह सफल अभ्यर्थी हैं. उन लोगों ने कड़ी मेहनत से परीक्षा दी और सफल हुए. जो दोषी हैं प्रशासन उसके खिलाफ कार्रवाई करें.