झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नयनिका सीबीएसई 12वीं में 98.2% अंक लाकर बनीं हजारीबाग टॉपर, अरसला ने कॉमर्स में लाए 95.8% - अलसला सीबीएसई कॉमर्स में हजारीबाग टॉप

सीबीएसई प्लस टू का रिजल्ट घोषित हो चुका है. हजारीबाग में भी छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला रहा है. हजारीबाग से आर्ट्स में नयननिका करण ने जिला में टॉप करने का गौरव प्राप्त किया है. वहीं कॉमर्स में अरसला वारसी ने 95.8 प्रतिशत अंक लाकर हजारीबाग में अपना डंका बजाया है.

students of Hazaribag  in CBSE 12th result 2020
झारखंड में सीबीएसई 12 वीं का रिजल्ट

By

Published : Jul 13, 2020, 10:05 PM IST

हजारीबाग: सीबीएसई प्लस 2 का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद हजारीबाग में छात्रों में उत्साह देखने को मिल रहा है. छात्र अपना रिजल्ट देख कर उत्साहित हो रहे हैं. हजारीबाग कॉलेज मोड के पास रहने वाली नयनिका करण ने 98.2 प्रतिशत अंक लाकर पूरे जिले में आर्ट्स में टॉप होने का गौरव प्राप्त किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नयननिका करण पूरे राज्य में भी अपना स्थान बना सकती है.

देखें पूरी खबर

नयननिका के पिता अन्नदा कॉलेज में भूगोल के प्राचार्य हैं. वहीं मां नीलम वर्मा अधिवक्ता है. नयननीका एक भाई और एक बहन हैं. नयननिका का कहना है कि लगातार पढ़ाई किया जाए तो सफलता मिलती है. वो अन्य छात्रों को टिप्स देती है कि पढ़ाई को इंजॉय करना चाहिए. अगर पढ़ाई को बोझ समझ लिया जाए तो उसी दिन आप जीवन में पीछे हो जाइएगा.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन की ये कैसी बिडंबना, भुखमरी की कगार पर जिले के 6,000 शिक्षक

नयननिका आईएएस बनना चाहती हैं. आने वाले समय में वो दिल्ली यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस में दाखिला लेने की कोशिश कर रही हैं. वहीं उनकी मां नीलम वर्मा अपनी बेटी के परचम लहराने पर आशीर्वाद देते थक नहीं रही हैं. वो कहती है कि मेरी बेटी शुरू से ही पढ़ाई में इमानदार रही है. दसवीं की परीक्षा में भी उसने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया था और आज उसने रिकॉर्ड बना दिया है.

कॉमर्स में अरसला जिला टॉपर

कॉमर्स में अरसला वारसी 95.8 प्रतिशत अंक लाकर हजारीबाग का नाम रोशन किया है. छात्रा डीएवी स्कूल में पढ़ाई करती हैं. उनका कहना है कि मेहनत करने से परिणाम भी कदम चुमता है. पढ़ाई को इंजॉय किया और कभी भी प्लान नहीं किया. अगर प्लान करती तो शायद इतनी बड़ी सफलता मुझे नहीं मिलती. उन्होंने छात्रों को टिप्स दिया है कि जब भी पढ़ाई करें एकाग्र चित रहे. प्रैक्टिस खूब करें, खुद पर विश्वास रखें तो सफलता मिलेगी.

ये भी पढ़ें-सावन के महीने में हरी चूड़ी का खास महत्व है, इस बार बिक्री नहीं होने से दुकानदार निराश

वहीं उनकी मां अफसाना बेगम कहती हैं कि मेरी चार बेटी हैं और इनके पिता भी नहीं रहे. कोई भाई भी नहीं है. ऐसे में मैं बहुत ही परिश्रम करके अपनी बच्चियों को पढ़ा रही हूं. आज बेटी ने मेरी मेहनत की लाज रख ली. आगे ये कामयाब इंसान बने मैं यही ऊपर वाले से दुआ करती हूं. छात्रों के अथक प्रयास और मेहनत का यह परिणाम है कि हजारीबाग जैसे छोटे शहर से भी छात्राएं अपनी लोहा पूरे राज्य भर में मनवा रही हैं. छात्राएं समाज के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा के स्रोत भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details