हजारीबाग: सीबीएसई प्लस 2 का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद हजारीबाग में छात्रों में उत्साह देखने को मिल रहा है. छात्र अपना रिजल्ट देख कर उत्साहित हो रहे हैं. हजारीबाग कॉलेज मोड के पास रहने वाली नयनिका करण ने 98.2 प्रतिशत अंक लाकर पूरे जिले में आर्ट्स में टॉप होने का गौरव प्राप्त किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नयननिका करण पूरे राज्य में भी अपना स्थान बना सकती है.
नयननिका के पिता अन्नदा कॉलेज में भूगोल के प्राचार्य हैं. वहीं मां नीलम वर्मा अधिवक्ता है. नयननीका एक भाई और एक बहन हैं. नयननिका का कहना है कि लगातार पढ़ाई किया जाए तो सफलता मिलती है. वो अन्य छात्रों को टिप्स देती है कि पढ़ाई को इंजॉय करना चाहिए. अगर पढ़ाई को बोझ समझ लिया जाए तो उसी दिन आप जीवन में पीछे हो जाइएगा.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन की ये कैसी बिडंबना, भुखमरी की कगार पर जिले के 6,000 शिक्षक
नयननिका आईएएस बनना चाहती हैं. आने वाले समय में वो दिल्ली यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस में दाखिला लेने की कोशिश कर रही हैं. वहीं उनकी मां नीलम वर्मा अपनी बेटी के परचम लहराने पर आशीर्वाद देते थक नहीं रही हैं. वो कहती है कि मेरी बेटी शुरू से ही पढ़ाई में इमानदार रही है. दसवीं की परीक्षा में भी उसने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया था और आज उसने रिकॉर्ड बना दिया है.