झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग में छात्र ने शिक्षक पर चलाई गोली - हजारीबाग पुलिस

हजारीबाग के कोरा थाना क्षेत्र बाबूगांव स्थित रामा जैन मैथमेटिक्स इंस्टीट्यूट के संचालक सुनील कुमार उर्फ एस लाल को वहीं के स्टूडेंट ने गोली मार दी. आनन-फानन में घायल शिक्षक को डिस्ट्रिक्ट चौक स्थित अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया गया है.

घायल शिक्षक

By

Published : Apr 12, 2019, 5:07 AM IST

हजारीबाग: कोरा थाना क्षेत्र बाबूगांव स्थित रामा जैन मैथमेटिक्स इंस्टीट्यूट के संचालक सुनील कुमार उर्फ एस लाल को वहीं के स्टूडेंट ने उनके घर से 500 मीटर की दूरी में उनके पास जाकर कमर के पास पिस्टल सटाकर गोली मार दी.

रांची रेफर
आनन-फानन में घायल शिक्षक को डिस्ट्रिक्ट चौक स्थित अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया गया है. सूचना के बाद सदर डीएसपी अस्पताल पहुंचे. यह भी जानकारी मिल रही है कि सुनील कुमार उर्फ एस लाल हजारीबाग के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव में ISI नकली नोट खपाने की तैयारी में, पाकिस्तान में छपे हैं नोट

पुलिस कर रही जांच
वहीं, छात्र के बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल पाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस ने गोली चलाई है वह सुनील कुमार का छात्र ही है. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details