झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबागः परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने की खुदकुशी, फंदे से लटक कर दे दी जान - हजारीबाग में खुदकुशी

हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र में मनीष सिंह उर्फ बिट्टू ने इंटर की परीक्षा में फेल होने के कारण आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मनीष अपनी नानी घर में रहकर पढ़ाई करता था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

छात्र ने की खुदकुशी

By

Published : Aug 4, 2019, 8:20 PM IST

Updated : Aug 4, 2019, 9:03 PM IST

हजारीबाग: जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र में छात्र ने परीक्षा में फेल होने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जहां परिजनों ने जानकारी दी कि इंटर की परीक्षा में फेल होने के कारण छात्र ने यह कदम उठाया है.

छात्र ने की खुदकुशी


फेल होने के बाद था निराश
बता दें कि छात्र मनीष सिंह ने इंटर की परीक्षा में फेल होने के कारण आत्महत्या कर ली. कुछ माह पूर्व ही इंटर का परीक्षा परिणाम निकला था. जिसमें वो परीक्षा में फेल हो गया था. वो फेल होने के बाद लगातार परेशान रह रहा था. फेल होने के बाद वह हताश और निराश था.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग के दो दोस्तों की खास कहानी, 'लाश और रोटी' है अटूट दोस्ती की निशानी

नानी घर में रहकर करता था पढ़ाई
मनीष ने नानी घर में कमरे में पंखे से झूल कर आत्महत्या कर ली. मनीष सिंह का अपना घर भोजपुर है. जहां उसके माता-पिता रहते हैं. उसके मां पिता ने हजारीबाग उसे पढ़ाई के लिए भेजा था. वह नानी घर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हजारीबाग पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Aug 4, 2019, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details