झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत, डीसी ने सुनी लोगों की समस्या - Janata Darbar

हजारीबाग में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जन समस्याओं के समाधान और सरकार की कल्याणकारी योजना की जानकारी देने के उद्देश्य से सदर प्रखंड परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त की अध्यक्षता में जनता दरबार लगा. इसमें कई आला अधिकारी भी उपस्थित हुए और आम जनता की समस्याओं को सुना.

Start of government at your doorstep
जनता दरबार

By

Published : Jan 22, 2020, 5:30 PM IST

हजारीबाग: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आज से विधिवत शुरुआत किया गया. पहले बुधवार को हजारीबाग उपायुक्त ने सदर प्रखंड कार्यालय के बाहर जनता दरबार लगाकर आम जनता की समस्या को सुना और उनकी समस्या हल करने की बात कही.

देखिए पूरी खबर

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जन समस्याओं के समाधान और सरकार की कल्याणकारी योजना की जानकारी देने के उद्देश्य से सदर प्रखंड परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त की अध्यक्षता में जनता दरबार लगा. इसमें कई आला अधिकारी भी उपस्थित हुए और आम जनता की समस्याओं को सुना. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र की महिला पुरुष सदर प्रखंड पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखा.

हजारीबाग के उपायुक्त ने कहा कि जन कल्याणकारी योजना आम जनता तक पहुंचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है. इसी उद्देश्य से जनता दरबार लगाया गया है. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक समस्या पीडीएफ और जमीन की समस्या को 15 दिनों के अंदर समाधान किया जाएगा. उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया कि जो भी समस्या आती है उनको सूचीबद्ध कर के कार्यालय में दिया जाए.

ये भी पढ़ें:झारखंड दौरे पर आए जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों ने धारा 370 पर की बात, कहा- स्थिति हो रही सामान्य

वहीं, ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने कहा कि पहले हम लोगों को पंचायत में इधर से उधर भटकना पड़ता था. सरकारी योजनाओं की जानकारी और उसका लाभ के लिए एक ही जगह यहां पदाधिकारी और संबंधित विभाग के कर्मचारी उपलब्ध हैं. इसलिए हमारी समस्या का समाधान यहां जल्द होगा. उन्होंने भरोसा जताया है कि यह जनता दरबार ग्रामीण क्षेत्र की महिला पुरुष के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details