हजारीबाग: नगर निगम की स्थाई समिति की बैठक महापौर नगर निगम रोशनी तिर्की की अध्यक्षता में संपन्न हुई. साल 2021 में पहली बैठक स्थाई समिति की 4 माह के बाद संपन्न हुई. इस बैठक की अध्यक्षता महापौर नगर निगम, उप महापौर और नगर आयुक्त नगर निगम के सभी वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में हुई. बैठक में नगर आयुक्त ने बताया कि बजट 2021-22 संबंधी स्थाई समिति की बैठक के बाद बजत समय सीमा के अंदर सरकार को भेजी जाएगी. इस बाबत 199 करोड़ का बजट पास किया गया है.
हजारीबाग नगर निगम की स्थाई समिति की बैठक, 199 करोड़ का बजट पास - हजारीबाग में स्थाई समिति की बैठक
हजारीबाग नगर निगम की स्थाई समिति की बैठक संपन्न हुई. इस दौरान 199 करोड़ का बजट पास किया गया. इस बैठक में उप महापौर राजकुमार लाल नगर आयुक्त माधवी मिश्रा समेत वार्ड के पार्षद उपस्थित रहे.
हजारीबाग के विभिन्न 23 चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण करने के लिए प्रजेंटेशन किया गया. इसके साथ ही कालीबाड़ी रोड स्थित सब्जी बाजार का भी सुंदरीकरण को लेकर रूपरेखा पर चर्चा किया गया. लगभग 1 करोड़ 97 लाख रुपये चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण में खर्च किया जाएगा तो दूसरी ओर 3 करोड़ रुपये के खर्च से बाजार का सौंदर्यीकरण होगा. जिसमें जी प्लस टू भवन बनाया जाएगा. ग्राउंड फ्लोर में 44 चबूतरा का निर्माण किया जाएगा. पहला और दूसरा फ्लोर में 40 दुकानें बनेगी. वहीं, 40 दोपहिया वाहन के पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़े-सीनियर आईएएस केके सोन और नितिन मदन कुलकर्णी का तबादला, चर्चाओं का बाजार गर्म
स्थाई समिति की बैठक के बाद बोर्ड बैठक किया जाएगा. इस पूरे बजट को उस दिन सर्वसम्मति से आगे सरकार के पास भेज दिया जाएगा. महत्वपूर्ण बात यह है कि सौंदर्यीकरण के लिए फंड की व्यवस्था पहले से नगर निगम के पास है.