झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हार्डकोर नक्सली मिथिलेश महतो का दस्ता सक्रिय होने की सूचना, संगठन को मजबूत करने की है कोशिश - टीपीसी के उग्रवादी

हजारीबाग में हार्डकोर नक्सली मिथिलेश महतो के दस्ते के सक्रिय होने की सूचना मिल रही है. जहां एक ओर पूरे राज्य में नक्सल समस्या को खत्म करने के लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. वहीं हजारीबाग, बोकारो और चतरा जिले के दुर्दांत क्षेत्रों में हार्डकोर नक्सली मिथिलेश महतो का दस्ता सक्रिय होने की सूचना मिल रही है.

squad of the hardcore Naxalite Mithilesh being activated
एसपी रमेश

By

Published : Aug 6, 2020, 1:59 PM IST

हजारीबाग: नक्सल समस्या को खत्म करने के लिए पूरे राज्य भर में बड़ा अभियान चलाया गया और इसका असर भी देखने को मिला. धीरे-धीरे यह समस्या राज्य में खत्म होती जा रही है. अभी भी कुछ ऐसे नक्सली हैं जो क्षेत्र में सक्रिय हैं इसी में एक है मिथिलेश महतो का दस्ता.

देखें विडियो

इन दिनों हजारीबाग, बोकारो और चतरा जिले के दुर्दांत क्षेत्रों में हार्डकोर नक्सली मिथिलेश महतो का दस्ता सक्रिय होने की सूचना मिल रही है. स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य हार्डकोर नक्सली मिथिलेश उर्फ दुर्योधन महतो का क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही है. पुलिस इसके पीछे भी पड़ी हुई है. बताया जा रहा है कि यह कभी-कभार हजारीबाग और बोकारो की सीमा के आसपास सक्रिय भी रह रहा है. ऐसे में सीआरपीएफ हजारीबाग पुलिस इसे तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें-रांचीः अवैध शराब कारोबार गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस के हत्थे चढ़े 4 लोग

जानकारी के अनुसार 25 लाख का यह इनामी नक्सली 2015 में बेरमो अनुमंडल में 27 डंपर फूंक चुका था. इसी घटना के बाद पुलिस की दबिश मिथिलेश पर बनी था. वहीं, यह भी जानकारी है कि नक्सलियों के आला नेताओं ने मिथिलेश को सारंडा में योगदान देने को कहा था. इसके बाद वह इस क्षेत्र को छोड़कर सारंडा चला गया था. अब फिर यह हजारीबाग, बोकारो और चतरा जिले में सक्रिय हो रहा है.

वहीं, चतरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में टीपीसी के उग्रवादी के भी सक्रिय होने की बात सामने आ रही है. ऐसे में टीपीसी के खिलाफ भी हजारीबाग पुलिस बड़ा अभियान चला रही है. पिछले दिनों टीपीसी के कई उग्रवादी गिरफ्तार हुए हैं. जिसके बाद संगठन की कमर टूट गई है. एक बार फिर संगठन खुद को मजबूत करने के फिराक में है लेकिन हजारीबाग पुलिस उसे हर क्षेत्र में तोड़ने का प्रयास कर रही है. खासकर संगठन के पास लेवी के पैसे नहीं पहुंच रहे हैं, इसे लेकर पुलिस अलर्ट भी है. वर्तमान समय में पुलिसिया अभियान की वजह से नक्सली संगठन खत्म हो चुका है. ऐसे में संगठन में जान फूंकने के लिए मिथिलेश को क्षेत्र में सक्रिय किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details