हजारीबागः सरकार ने जनता से वादा किया है कि 24 घंटे बिजली की सुविधा दी जाएगी. ऐसे में विभाग की ओर से लगातार यह कोशिश भी की जा रही है कि बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जाए. इस बाबत सबसे अहम यह है कि जिन्होंने बिजली कनेक्शन लिया है, वे समय पर बिजली बिल का भुगतान भी करें, लेकिन बिजली बिल भुगतान करने में लोग कोताही बरत रहे हैं. जिसके कारण करोड़ों करोड़ों रुपया बकाया हो जा रहा है. नगर निगम के ऊपर भी लगभग 22 करोड़ रुपए बकाया है. ऐसे में अब निगम की नींद खुली है और वह बकाया बिल देने की कवायद तेज कर दी है.
बिजली बिल का सबसे बड़ा बकायेदार हजारीबाग नगर निगम है. जिसके ऊपर लगभग 22 करोड़ रुपया बकाया बताया जा रहा है. ऐसे में बिजली विभाग नोटिस और पत्राचार के माध्यम से बिजली बिल भुगतान करने की बात कह रही है. अब नगर निगम की नींद खुली है.