झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग में सामाजिक सौहार्द के लिए एकजुटता, पीड़िता की रक्षा का युवाओं ने लिया प्रण - Jharkhand news

हजारीबाग में एक लड़की को उठक बैठक करवाया गया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया. इसे देखते हुए अंबा प्रसाद के नेतृत्व में बैठक की गई और पीड़ित को इंसाफ का भरोसा दिलाया गया.

Solidarity for social harmony in Barkagaon
Solidarity for social harmony in Barkagaon

By

Published : Aug 21, 2022, 8:44 PM IST

हजारीबाग/ रांची: हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र में एक लड़की को अपमानित करते हुए उठक बैठक करवाए (Assaulting The Girl In Hazaribag) जाने के बाद उपजे विवाद को पाटने के लिए हिन्दू और मुस्लिम समाज के लोगों ने पहल शुरू की है. स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के नेतृत्व में बैठक कर दोनों पक्ष के लोगों ने पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया. ग्रामीणों ने अपमानित करने वालों की जल्द गिरफ्तारी की भी मांग की है.

ये भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर लड़की ने किया पोस्ट, नाराज लोगों ने युवती से कराया उठक-बैठक, एफआईआर दर्ज

गांव के सचिव ने कहा कि अब अगर कोई भी पीड़ित परिवार को अपमानित करेगा तो उसकी खैर नहीं. उन्होंने ग्रामीणों से आरोपियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की. युवाओं ने हाथ उठाकर शपथ ली कि वह पीड़िता को अपनी बहन की तरह सम्मान देंगे और उसकी रक्षा करेंगे. इस मौके पर 22 मार्च को गांव से एक शांति मार्च निकालने का भी ऐलान किया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने नफरत फैलाने की कोशिश की थी लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे.

हजारीबाग के बड़कागांव इलाके की एक युवती अपनी विधवा मां और बहन के साथ रहती है. बताया जाता है कि युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट डाला था. इससे खफा कुछ लोग देर रात उसके घर आ धमके और युवती को घर से बाहर निकाल कर सजा दी. इसके लिए आरोपियों ने युवती से उठक-बैठक कराई और दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी. लड़की के उठक बैठक कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद यह मामला बड़कागांव थाना पहुंचा. फिलहाल प्राथमिकी के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. रविवार को हजारीबाग के भाजपा विधायक मनीष जयसवाल ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details