हजारीबाग: जिले का प्रसिद्ध संत कोलंबस कॉलेज का नाम एक दिनों के लिए बदलकर जिला न्यायालय शेखपुरा कर दिया गया. इन दिनों हजारीबाग में बॉलीवुड वेब सीरीज बिहार डायरीज (Bihar Diaries) की शूटिंग चल रही है. फिल्म में संत कोलंबस कॉलेज को कोर्ट बनाया गया है. वहीं इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय को नवादा कारा बनाया गया है. शूटिंग के लिए मुंबई से 130 से अधिक लोगों की टीम पहुंची है. वहीं स्थानीय 100 लोगों को भी इस वेब सीसीज में काम दिया गया है. जिसमें कुछ लोग रांची के भी हैं.
इसे भी पढे़ं: वेब सीरीज 'फर्रे' की रांची में शूटिंग, निर्देशक जीशान कादरी से खास बातचीत
झारखंड के कई ऐसे इलाके और भवन हैं, जो बेहद ही आकर्षक है. हजारीबाग शहर भी प्रकृतिक दृष्टिकोण से बेहद ही सुंदर है. जहां अब बॉलीवुड फिल्म की भी शूटिंग हो रही है. हजारीबाग में बिहार डायरीज वेब सीरीज की शूटिंग हो रही है. इस सीरीज की 55 दिनों तक शूटिंग चलेगी. हजारीबाग में 1 हफ्ते से शूटिंग चल रही है. शूटिंग के लिए मुंबई की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी फ्राइडे स्टोरी टेलर की पूरी यूनिट हजारीबाग में है. बिहार डायरीज की शूटिंग हजारीबाग झील स्थित इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय और संत कोलंबस कॉलेज परिसर में चल रही है.
बिहार डायरीज वेब सीरीज में एक्टिंग करेंगे रवि किशन