हजारीबाग:जिले के बड़ा बाजार थाना अंतर्गत बड़कागांव रोड मार्खम कॉलेज के पास परती पड़ी जमीन में शिवलिंग मिलने की अफवाह पर सैकड़ों लोग पूजा करने पहुंच गए. ऐसे में लोगों ने कहा कि शिव जी जमीन से अपने आप निकले हैं और सावन की महीने पर अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए प्रकट हुए हैं. यह बात आग कि तरह पूरे हजारीबाग में फैल गई. धीरे-धीरे लोग वहां उमड़ने लगे. लोग दूध, बेलपत्र, जल, फूल और फल लेकर आते दिखे और पूजा भी किया. श्रद्धालुओं का कहना है कि यह हमारी आस्था है.
इसकी सूचना मिलने के बाद बड़ा बाजार पुलिस भी मौके पर पहुंची और शिवलिंग निकालकर पास के मंदिर में रख दिया. दरअसल, इसके पीछे जमीन कब्जा करने और भू-माफिया की मिलीभगत की बात कही जा रही है. यह जमीन बेशकीमती है और यहां 15 डिसमिल जमीन है. इमली कोठी निवासी एक व्यक्ति की यह जमीन बताई जा रही है. वहां रास्ते को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चला आ रहा है. ऐसे में यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि सड़क निकालने को लेकर शिवलिंग गाड़ दिया गया और बाद में यह हल्ला कर दिया गया की शिवलिंग प्रकट हुआ है.