झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राजनीति में मेरा कोई दुश्मन नहीं है, मेरी लड़ाई विचारधारा से है: शत्रुघ्न सिन्हा - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

शत्रुघ्न सिन्हा ने हजारीबाग में कांग्रेस प्रत्याशी आरसी मेहता के पक्ष में वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने अलग अंदाज में रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि नोटबंदी से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि जीएसटी की मार लोगों को सरकार ने दिया.

Shatrughan Sinha, Congress candidate RC Mehta, Jharkhand assembly elections 2019, latest news of Jharkhand, शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस प्रत्याशी आरसी मेहता, झारखंड विधानसभा चुनाव 2019, झारखंड की ताजा खबरें
शत्रुघ्न सिन्हा

By

Published : Dec 6, 2019, 9:09 PM IST

हजारीबाग: सदर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी आरसी मेहता के पक्ष में शत्रुघ्न सिन्हा ने चुनावी सभा को संबोधित किया. वोट अपील के लिए शत्रुघ्न सिन्हा पहुंचे और खामोश के साथ अपना भाषण शुरू किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

देखें पूरी खबर

बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
कार्यक्रम के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वे किसी भी सरकार के दुश्मन नहीं हैं और न उनके खिलाफ वो बोलते हैं. वे नीति के खिलाफ बोलते हैं, जो राज्य सरकार केंद्र सरकार की है. राज्य में बेरोजगारी, असुरक्षा, महिला उत्पीड़न, किसानों की स्थिति, पलायन यह सरकार की नीति के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने तुगलकी फरमान जारी कर नोटबंदी कर दिया. जिसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ा.

ये भी पढ़ें-आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का कोडरमा में चुनावी जनसभा, ईटीवी भारत से की खास बातचीत

'चरमरा गई है अर्थव्यवस्था'
नोटबंदी पर उन्होंने फिर से सवाल खड़ा किया और कहा कि अर्थव्यवस्था को चरमरा दिया है. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि नोटबंदी से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि जीएसटी की मार लोगों को सरकार ने दिया. झारखंड में कोई भी उद्योग फल फूल नहीं रहा है. ऑटो इंडस्ट्री में 40% का कमी देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें-BJP-AJSU में दोस्ती पहले सटकर थी, अब हटकर है: रामेश्वर उरांव

'विचारधारा की लड़ाई'
उन्होंने कहा कि कपड़ा उद्योग भी भारी घाटे में चल रहा है. अब यह परिवर्तन की घड़ी है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनका विरोधी उनका दुश्मन नहीं है. वह उनका परिवार और समाज का अंग है. विचारधारा की लड़ाई है, लेकिन जो सत्ता में रह कर जनता का विकास नहीं कर सकता उसे सत्ता में रहने का अधिकार भी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details