हजारीबागः स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के सचिव की अध्यक्षता में हजारीबाग परिसदन भवन में प्रमंडलीय स्तरीय समीक्षा बैठक हुई. जिसमें राजधानी रांची से शिक्षा सचिव राजेश शर्मा, राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, उपनिदेशक समेत कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में प्रमंडल स्तर पर चलाए जा रहे योजनाओं के वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली गई.
इसे भी पढ़ें- हजारीबागः साक्षारता को लेकर चलाया जा रहा अभियान, 64 पंचायतें हैं पूर्ण साक्षर
शिक्षा का स्तर ऊंचा हो, इसको लेकर हजारीबाग में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के सचिव की अध्यक्षता प्रमंडल स्तरीय मैराथन बैठक किया गया. जिसमें प्रमंडल के सभी 7 जिला के डीएसीई, डीईओ समेत अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. कोरोना के बाद शिक्षा का स्तर को कैसे बढ़ाया जाए, इसे लेकर चर्चा की गई. वहीं सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसकी वर्तमान स्थिति की भी जानकारी ली गई.
इस दौरान शिक्षकों की प्रोन्नति, ट्रांसफर के विषय पर भी चर्चा की गई. सरकार की ओर से जो वित्तीय अनुदान शिक्षा को लेकर दिया जाता है उसकी भी जानकारी ली गई. सचिव की ओर से आवासीय विद्यालय में सरकारी, गैर-सरकारी विद्यालयों शिक्षा विभाग की ओर से संचालित विद्यालयों को विभिन्न कार्य के लिए दी गई, आवंटित राशि का समुचित उपयोग ससमय पर करते हुए उपयोगिता प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है. बैठक के दौरान झारखंड का सरकार के शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पदाधिकारियों को टास्क भी दिया है.