हजारीबाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर शोर से चल रही है. खासकर सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसी कड़ी में हजारीबाग में इन दिनों कई जांच एजेंसियां हरकत में हैं. देर रात हजारीबाग के विभिन्न होटलों में आतंकवाद निरोधक दस्ता और हजारीबाग पुलिस की टीम ने छापेमारी की.
छापेमारी
कोई भी कार्यक्रम तभी सफल मानी जाती है जब सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो. इस बाबत पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर हजारीबाग में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. यहां कई जांच एजेंसियां इन दिनों हरकत में है. बुधवार की देर रात आतंकवाद निरोधक दस्ता जिला पुलिस बल के संयुक्त अभियान के तहत विभिन्न होटल, लॉज, रेस्त्रां और मुसाफिरखाना में छापेमारी की.
फोन कॉल डिटेल्स भी खंगाले गए
रांची एटीएस की चार टीम इन दिनों हजारीबाग में है, जो गुप्त रूप से अपनी कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में एटीएस ने हजारीबाग में देर रात एक दर्जन से अधिक होटलों में छापेमारी कर रुके हुए लोगों की जानकारी ली. साथ ही साथ जिन व्यक्तियों पर संदेह हुआ उन लोगों के फोन कॉल डिटेल्स भी खंगाले गए.
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर कार्रवाई
हजारीबाग सदर थाना प्रभारी नीरज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर यह कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में भी यह कार्रवाई सतत जारी रहेगी. जिसके लिए अलग से टीम काम कर रही है. इन दिनों आतंकवाद निरोधक दस्ता के अलावा भी कई अन्य जांच एजेंसी अभी हजारीबाग में है जो जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-नाबालिग का MMS वायरल करने पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, विरोध करने गई महिलाओं से भी बदसलूकी!
17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा
बता दें कि 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हजारीबाग आगमन है. इस दिन वह राज्य के तीन मेडिकल कॉलेज हजारीबाग, दुमका, पलामू के भवन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही साथ कई योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे.