हजारीबागः होली की खुमारी लोगों में चल बढ़कर बोल रहा है. समाज के हर एक तबका होली के रंग में सराबोर है. ऐसे में हजारीबाग में साईं बाबा की पालकी निकाली गई और साईं भक्तों ने जमकर आपस में गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामना दिया.
साईं भक्तों ने जमकर खेली होली, शहर में निकाली साईं पालकी
हजारीबाग में साईं भक्तों ने जमकर होली खेली. इस दौरान उन्होंने शहर में साईं पालकी निकाली. पालकी के दौरान सबने एक एक दूसरे को गुलाल-अबीर लगाया और खूब मस्ती भी की.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में वृंदावन की होली, झांकी में उमड़ा लोगों को हुजूम
होली मस्ती का पर्व है हर कोई अपने अपने अंदाज से होली मनाता है. ऐसे में हजारीबाग में साईं भक्तों ने साईं पालकी निकालकर होली मनाया और एक दूसरे को शुभकामना दिया. हजारीबाग के छठ तालाब स्थित साईं मंदिर से साईं बाबा का पालकी निकाला गया. जो शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरा. इस दौरान महिला पुरुष में एक साथ मिलकर साईं बाबा की जय जयकार लगाई और जमकर गुलाल एक दूसरे को लगाया साथ ही साथ होली आना मूड में ठुमका भी लगाया.