झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

VBU में जेसीएम ने किया हंगामा, आमरण अनशन की दी चेतावनी - जेसीएम का हंगामा

झारखंड छात्र मोर्चा संघ के सदस्यों ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर विनोबा भावे विश्वविद्यालय में हंगामा कर दिया. इस दौरान उन्होंन अपनी मांगों के समर्थन में प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर विरोध भी जताया.

जेसीएम ने किया हंगामा

By

Published : Sep 30, 2019, 8:54 PM IST

हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय में एक बार फिर हंगामा देखने को मिला. इस बार हंगामा झारखंड छात्र मोर्चा के सदस्यों ने किया है. छात्रों ने प्रशासनिक भवन में ही तालाबंदी कर विरोध दर्ज किया है. जिससे पूरा विश्वविद्यालय प्रभावित रहा.

देखें पूरी खबर

पांच सूत्री मांग को लेकर तालाबंदी
हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय में झारखंड छात्र मोर्चा के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर तालाबंदी की. जिससे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में तमाम पदाधिकारी और कर्मी बाहर रहे और काम पूर्ण रूप से बाधित रहा. छात्र संघ के सदस्यों ने अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर तालाबंदी की. इन 5 सूत्री मांगों में मुख्य रूप से छात्र संघ के चुनाव की घोषणा, विश्वविद्यालय परिसर में लगे वाई-फाई को ठीक कराना, मांडू कॉलेज के प्राचार्य के विरुद्ध जांच सही पाने के बाद भी कार्रवाई न करने, एम फिल की पढ़ाई की शुरुआत करना मुख्य है.

ये भी पढ़ें-हार की हैट्रिक लगाने वाले AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो की 'लाज' दाव पर, आगामी विधानसभा चुनाव होगा प्रतिष्ठा का सवाल

आमरण अनशन की चेतावनी
छात्र संघ का मानना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन कार्रवाई करने में ढुलमुल रवैया अपना रही है. कई बार मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से मिला गया, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में जब तक विश्वविद्यालय के कुलपति से वार्ता नहीं होगी तब तक हम ताला नहीं खोलेंगे. संघ का कहना है कि अगर हमारी बात नहीं मानी जाती है तो झारखंड छात्र मोर्चा के 7 सदस्य आमरण अनशन पर बैठेंगे.

मौके पर पहुंचे प्रति कुलपति और रजिस्टर
हालांकि छात्र संघ की बातों को सुनने के लिए विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति, रजिस्ट्रार भी पहुंचे लेकिन बात नहीं बनी. अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि छात्र संघ के सदस्य आमरण अनशन करते हैं या फिर विश्वविद्यालय प्रबंधन उन्हें उचित आश्वासन देकर आगे की कार्रवाई करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details