हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय में एक बार फिर हंगामा देखने को मिला. इस बार हंगामा झारखंड छात्र मोर्चा के सदस्यों ने किया है. छात्रों ने प्रशासनिक भवन में ही तालाबंदी कर विरोध दर्ज किया है. जिससे पूरा विश्वविद्यालय प्रभावित रहा.
पांच सूत्री मांग को लेकर तालाबंदी
हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय में झारखंड छात्र मोर्चा के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर तालाबंदी की. जिससे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में तमाम पदाधिकारी और कर्मी बाहर रहे और काम पूर्ण रूप से बाधित रहा. छात्र संघ के सदस्यों ने अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर तालाबंदी की. इन 5 सूत्री मांगों में मुख्य रूप से छात्र संघ के चुनाव की घोषणा, विश्वविद्यालय परिसर में लगे वाई-फाई को ठीक कराना, मांडू कॉलेज के प्राचार्य के विरुद्ध जांच सही पाने के बाद भी कार्रवाई न करने, एम फिल की पढ़ाई की शुरुआत करना मुख्य है.