हजारीबाग: जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के पांडे बारा एनएच-2 पर 65 वर्षीय वृद्ध मथुरा यादव की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गई. मृतक अपने लिए दवा खरीद कर वापस घर आ रहा था. इसी दौरान एनएच पार करने के दौरान ट्रक की चपेट में आ गया.
वृद्ध की मौत के बाद बवाल, ग्रामीणों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़े - हंगामा
हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर 65 वर्षीय वृद्ध मथुरा यादव की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-दो पर जमकर उपद्रव मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान लोगों ने गाड़ियों पर पत्थर फेंका, जिससे कई गाड़ियों के शीशे भी टूट गए.
वृद्ध की मौत के बाद हंगामा
ट्रकों में तोड़फोड़
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-दो पर जमकर उपद्रव मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान लोगों ने गाड़ियों पर पत्थर फेंका, जिससे कई गाड़ियों के शीशे भी टूट गए. घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी सीओ और विधायक मनोज यादव घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाया
मुआवजे का ऐलान
सीओ नितिन शिवम गुप्ता ने सरकारी मुआवजे की राशि का ऐलान किया तब जाकर लगभग दो घंटे के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया.