झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

RSS की साइकिल यात्रा में 3 हजार लोग हुए शामिल, देशप्रेम की भावना को मजबूत करना उद्देश्य - आरएसएस

हजारीबाग में आज (12 सितंबर) साइकिल यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आरएसएस के इस कार्यक्रम में 3 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए. यात्रा के दौरान सुरक्षा की व्यापक तैयारी की गई थी.

RSS fifteen kilometer long cycle tour program
आरएसएस का साइकिल यात्रा कार्यक्रम

By

Published : Sep 12, 2021, 12:16 PM IST

Updated : Sep 12, 2021, 12:36 PM IST

हजारीबाग: जिले में आज (12 सितंबर) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से आयोजित साइकिल यात्रा (साहसिक कार्यक्रम) को हरी झंडी दिखाकर विधायक मनीष जायसवाल ने रवाना किया. आरएसएस की इस यात्रा कार्यक्रम में 3 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए. 15 किलोमीटर की साइकिल यात्रा का उद्देश्य देशप्रेम और आपसी एकता को मजबूत करना था.

ये भी पढे़ं- हजारीबाग झील की सफाई से नगर निगम ने किया इंकार, कहा- निगम के अधिकार क्षेत्र से बाहर है झील

साहसिक कार्यक्रम का आयोजन

आज (12 सितंबर) सुबह 6 बजे आरएसएस की साइकिल यात्रा (साहसिक कार्यक्रम) की शुरुआत की गई. संघ कार्यालय मालवीय नगर से चंदवारा तक की इस 15 किलोमीटर की यात्रा में 3 हजार से अधिक युवा अलग-अलग स्थानों से इसमें जुड़ते चले गए. आरएसएस की इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य देश प्रेम, आपसी एकता को मजबूत करना और लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करना था.

देखें वीडियो

खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

साहसिक साइकिल यात्रा के बाद के बाद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी व्यापक तैयारी की गई थी. दो एंबुलेंस गाड़ी आकस्मिक सेवा के लिए साइकिल रैली के पीछे पीछे चल रही थी. हजारीबाग में पहली बार किसी साइकिल रैली में इतनी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे.

कई गणमान्य लोग थे मौजूद

आरएसएस की इस रैली में विधायक मनीष जायसवाल के अलावे शहर के कई जाने माने लोग भी मौजूद थे. समाजसेवी श्रद्धानंद ने भी लोगों को साइकिल यात्रा को लेकर शुभकामना दी और कहा कि हम लोगों को भविष्य के लिए अपने सेहत का ख्याल रखना चाहिए. वहीं विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों में साइकिल की सवारी के प्रति जागरूकता पैदा करना है ताकि लोग हमेशा स्वस्थ रहें.

Last Updated : Sep 12, 2021, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details