हजारीबाग: एसीबी की टीम ने चतरा जिले के हंटरगंज के राजस्व कर्मचारी थदयुस मिंज को तीन हजार रुपये नगद रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए राजस्व कर्मचारी हंटरगंज निवासी रामजीत कुमार से वंशावली देने के नाम पर 10 हजार रुपये घूस की मांग की थी.
घूस लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार एसीबी ने रंगेहाथ पकड़ा
राजस्व कर्मचारी का मनोबल इतना बढ़ गया था कि उसने घूस की रकम छह हजार पक्की की. जिसकी जानकारी रामजीत कुमार ने एसीबी की टीम को दिया और एसीबी ने मामले का सत्यापन करते हुए पहले किस्त के रूप में तीन हजार देते हुए रंगेहाथ उसे गिरफ्तार कर लिया.
10 हजार रुपये घूस की मांग
दरअसल, राजस्व कर्मचारी ने रामजीत कुमार से जमीन पर गेहूं की खेती किसी और के काटे जाने को लेकर अंचलाधिकारी को शिकायत की थी. जिसकी शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारी को वंशावली और भूमि प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया था. इसी की एवज पर राजस्व कर्मचारी ने घूस के रूप में 10 हजार रुपये की मांग की थी.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की खबर का असर, FB से JVM ने हटाया पोस्ट
एसीबी के एसपी ने दी जानकारी
गिरफ्तारी के बाद एसीबी के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस बात की जानकारी हजारीबाग के एसीबी के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने दी है.