सदर अंचल के महत्वपूर्ण दस्तावेज राजस्व कर्मचारी के निजी कार्यालय से चोरी हो गई. राजस्व कर्मचारी चुल्लू लाल श्रीवास्तव निजी कार्यालय कोरा धोबिया घाट के पास से चला रहे थे. उसी कार्यालय से तमाम सरकारी काम किया करते थे. हल्का संख्या 9 और 11 के दस्तावेज चोरी होने के बाद से कार्यालय में हड़कंप मच गया है. इस बाबत हजारीबाग कोर्रा थाना को शिकायत भी दर्ज की गई है. लेकिन घटना कई सवाल खड़ा कर रहे हैं कि आखिर कैसे सरकारी कर्मचारी अपने निजी कार्यालय से सरकारी काम कर रहे हैं ?
प्राइवेट ऑफिस से राजस्व कर्मचारी करता था सरकारी काम, कई अहम दस्तावेज हुए गायब
हजारीबाग: नियम को ताक पर रखकर काम करने का सिलसिला झारखंड में बदस्तूर जारी है. कर्मचारी अपने मनमर्जी से कार्यालय चला रहे. ऐसा ही कुछ इन दिनों हजारीबाग में चल रहा है. यहां राजस्व कर्मचारी सरकारी दफ्तर को एक निजी कार्यालय में चला रहे हैं. इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब सरकारी दस्तावेज राजस्व कर्मचारी के निजी कार्यालय से गायब हो गई.
मामले को लेकर अंचल अधिकारी ने कहा कि इस बाबत राजस्व कर्मचारी से पूछताछ की जाएगी. साथ ही उन्होंने इस बात की आशंका जताया है कि भूमाफिया इस तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं. क्योंकि रजिस्टर टू में क्षेत्र की तमाम जमीन की जानकारी रहती है.
बता दें कि इन दिनों सदर अंचल के कई राजस्व कर्मचारी सरकारी काम अपना निजी कार्यालय से ही कर रहे हैं. हजारीबाग में सरकारी और निजी जमीन के निबंधन की अनियमितता की खबरें हमेशा से सामने आती रहीं हैं. ऐसे में राजस्व कर्मचारी का निजी कार्यालय से काम करना कई सवाल खड़ा करता है.