हजारीबाग: सीमा की सुरक्षा करने वाले जवान देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए सैनिक कल्याण निदेशालय झारखंड सरकार (Directorate of Soldier Welfare Government of Jharkhand) सराहनीय कार्य कर रही है. सैनिक कल्याण निदेशालय वैसे सैनिक जो सेवानिवृत्त हो गए हैं, या फिर जिन्होंने देश की सुरक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. उनके साथ हमेशा खड़ी रहती है.
इसे भी पढे़ं: हजारीबाग पुलिस की पहलः दो दर्जन से अधिक गुम हुए स्मार्ट फोन को किया बरामद, मालिकों को किया वापस
झारखंड राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक रिटायर्ड ब्रिगेडियर बाल गोविंद पाठक ने सेवानिवृत्त सैनिक और शरीद सैनिकों के आश्रितों को अनुदान राशि के रूप में चेक दिया. जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय हजारीबाग में पूर्व सैनिक और शहीद सैनिकों के आश्रितों को सहायता राशि दी गई. शहीद जितेंद्र कुमार की पत्नी सुषमा देवी को 2 लाख रुपये का चेक दिया गया, साथ ही साथ उनकी बेटी की शादी के लिए 50 हजार की सहायता राशि भी दी गई. वहीं वैसे सैनिक जिनके बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं, उन्हें 15 हजार रुपये और शहीद जवानों के अंतिम संस्कार का बकाया राशि 10000 रुपये का चेक उनके परिजनों को दिया गया.