झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पेड़ के नीचे गिरा मिला दुर्लभ सफेद उल्लू, स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सौंपा - Rare white owl found in hazaribagh

हजारीबाग में आज एक दुर्लभ सफेद उल्लू जीटी रोड के किनारे पेड़ के नीचे गिरा हुआ पाया गया. सफेद उल्लू की बात सुनकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग देखने के लिए उमड़ पड़े. वहीं, स्थानीय लोगों ने उल्लू पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया.

Rare white owl found in hazaribagh
हजारीबाग में मिला दुर्लभ सफेद उल्लू

By

Published : May 7, 2020, 8:51 PM IST

हजारीबाग: बरही थाना के करीब ओल्ड जीटी रोड किनारे एक पेड़ के नीचे दुर्लभ प्रजाति का एक सफेद उल्लू पाया गया. उल्लू दिन में पेड़ से अचानक नीचे जमीन पर गिर गया. बरामद किया गया यह सफेद उल्लू अभी बच्चा है. जमीन पर गिरने से यह कुछ हद तक घायल भी हो गया.

ये भी पढ़ें-SPECIAL: फसलों पर कोरोना का हमला, किसान हुए बेहाल

बता दें कि कोनरा मुहल्ले के एक बच्चे उल्लू को जमीन पर गिरा देख इसकी जानकारी अपने पिता अख्तर हुसैन को दी. मौके पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता अख्तर हुसैन, पड़ोसी सुभाष पासवान और रवि पासवान ने यह सूचना बरही वन विभाग को दी. मौके पर रेंजर गोरख राम के दिशा-निर्देश पर पहुंचे वनरक्षी महेश दास और दीपक यादव को उल्लू सौंप दिया गया. रेंजर गोरख राम और फॉरेस्टर एसएल दास ने आंशिक रूप से घायल हालत में मिले उक्त सफेद उल्लू के बच्चे का सबसे पहले पशु चिकित्सक डॉ राजीव भारती से इलाज करवाया.

फॉरेस्टर ने बताया कि उल्लू को दिन में नहीं दिखाई देता है. इसलिए दिन में पेड़ से गिर जाने के कारण वह आंशिक रूप से घायल हो गया. जांच और एकांतवास के बाद जब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गया. दूसरे दिन गुरुवार को उस दुर्लभ प्रजाति का सफेद उल्लू को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ रात्रि में जंगल में जाकर उड़ा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details