झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग के इस प्रसिद्ध मंदिर में ऐसे मनाते हैं रामनवमी, 100 साल से ज्यादा पुराना है इतिहास - Mahavir Aasthan Mandir

हजारीबाग में रामनवमी 3 दिनों तक मनाई जाती है. बंगाल से ढोल ताशे वाले बुलाए जाते हैं. जो ढोल ताशे के साथ जुलूस निकालते हैं. अखाड़े के सदस्य ढोल ताशे के साथ महावीर आस्थान मंदिर पहुंचते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं. इस दौरान स्थानीय महावीर अस्थान मंदिर के युवकों के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

मंदिर में पूजा करते श्रद्धालू

By

Published : Apr 13, 2019, 12:19 PM IST

हजारीबाग: पूरे झारखंड में हजारीबाग की रामनवमी की अलग पहचान है. शनिवार सुबह से ही प्रसिद्ध महावीर अस्थान मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. समाज का हर एक तबका भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को लेकर पूजा करने महावीर स्थान पहुंच रहे हैं. इस दौरान महिलाओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी संपन्न कराने के लिए प्रशासन के द्वारा विशेष रूपरेखा बनाई गई है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

हजारीबाग में रामनवमी 3 दिनों तक मनाई जाती है. बंगाल से ढोल ताशे वाले बुलाए जाते हैं. जो ढोल ताशे के साथ जुलूस निकालते हैं. अखाड़े के सदस्य ढोल ताशे के साथ महावीर आस्थान मंदिर पहुंचते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं. इस दौरान स्थानीय महावीर अस्थान मंदिर के युवकों के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

रामनवमी के मौके पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीआरपीएफ की एक कंपनी, जैप आईआरपी से गठित इक्को 8 की एक कंपनी, इक्को 15 की एक कंपनी, 11 की एक कंपनी, 15 की एक कंपनी, 16 की एक कंपनी,19 की एक कंपनी, 24 की एक कंपनी, 25 की एक कंपनी लाठी बल के अलावा आंसू गैस दस्ता, 200 पुलिस अकादमी ट्रेनिंग वाले दरोगा 400 पदमा में प्रशिक्षण लेने वाले दरोगा, आईआरबी दुमका का सस्त्रबल 370 जवान तैनात रहेंगे. वहीं, हजारीबाग जिला बल के जवान एवं पुलिस अधिकारी पदाधिकारी समेत 2000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details