हजारीबाग: भारतीय जनता पार्टी ने दीपावली से पहले ही बड़ा धमाका झारखंड की राजनीति में किया है. इसमें 5 विधायक और 3 नौकरशाह ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. ऐसे में अब सबसे बड़ी समस्या पार्टी के लिए चुनाव के दौरान टिकट देने को लेकर होगी. इसको लेकल ईटीवी भारत पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने अपनी बात साझा की है.
मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि सीएम का कार्यकाल काफी अच्छा रहा. इसे देखते हुए दूसरी पार्टी के नेता और विधायक पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. झारखंड में अब विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं रही. पार्टी उन सभी का स्वागत भी करती है. ईटीवी भारत ने मंत्री से पूछा कि जो मौजूदा विधायक अपनी पार्टी छोड़कर भाजपा के साथ आए हैं, उन्हें उम्मीदवार बनाया जाएगा. इस बात पर मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि बीजेपी समुद्र की तरह बड़ी पार्टी है. विश्व में इसका पहला स्थान है. जिसे टिकट मिलता है और जिसे टिकट नहीं भी मिलता है वह सहयोग करता है. यह जरूरी नहीं है कि हर एक नेता को उम्मीदवार बनाया जाए.
पार्टी और सरकार में कई पद होते हैं, जो उन्हें दिया जाता है जो जिस लायक होते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी विधायक आए हैं उन्होंने बिना किसी शर्त के ही सदस्यता ग्रहण की है. राज्य में पार्टी हर एक जगह आगे निकल रही है. इसी उत्साह को देखते हुए अन्य पार्टी के नेता और विधायक भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.