झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग में 3 दिनों से चल रहा रामनवमी पर्व समाप्त, जुलूस में शामिल हुए लाखों रामभक्त

हजारीबाग में रामनवमी में 3 दिनों का उत्सव समाप्त हो गया है. इस दौरान 100 से अधिक अखाड़ों के नगर भ्रमण कार्यक्रम में लाखों रामभक्त शामिल हुए. पूरे जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे.

ram-navami-festival-ends-in-hazaribag
हजारीबाग में रामनवमी

By

Published : Apr 13, 2022, 6:47 AM IST

Updated : Apr 13, 2022, 7:18 AM IST

हजारीबाग: 3 दिनों से चल रहा ऐतिहासिक रामनवमी उत्सव शांति के साथ संपन्न हो गया. हजारीबाग में रामनवमी उत्सव के दौरान 100 से अधिक अखाड़ों ने जुलूस मार्ग होते हुए नगर का भ्रमण किया जिसमें लाखों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए. पूरे कार्यक्रम के दौरान हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ,पुलिस मनोज रतन चोथे उप विकास आयुक्त समेत कई पदाधिकारियों ने आम जनता के साथ तलवारबाजी कर होकर लोगों का उत्साहवर्धन किया.

ये भी पढ़ें:-Ram Navami in Hazaribag: हजारीबाग में रामनवमी का जश्न जारी, तीसरे दिन भी भक्तों ने निकाला जुलूस

कहते हैं जब पूरे देश में रामनवमी समाप्त हो जाता है तो हजारीबाग में इसकी शुरुआत होती है. पिछले 3 दिनों से हजारीबाग में रामनवमी जुलूस सड़कों पर है. इस दौरान लाखों लाख के संख्या में राम भक्त नाचते गाते भगवान रामचंद्र का जन्मोत्सव मनाया. पर्व के दौरान शक्ति प्रदर्शन करने का भी परंपरा रहा है.राम भक्त तलवार लाठी डंडा भांजते हुए आगे बढे. वहीं आम जनता की मांग पर हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चोथे उपायुक्त नैंसी सहाय ,उप विकास आयुक्त, एएसपी ने भी तलवार धुना. इसके अलावा मुख्य मंच पर बैठे सभी पदाधिकारियों ने जमकर जुलूस का लुफ्त उठाया और आम जनता को सुविधा भी प्रदान की.

देखें पूरी खबर

आम जनता के जय श्री राम के घोष पर प्रशासन ने भी उनका अभिवादन स्वीकार करते हुए जय श्री राम का घोष लगाया . लगभग 36 घंटे तक जुलूस सड़क पर रही. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. लगभग 3000 कोर्स जुलूस मार्ग पर पिछले 3 दिनों से तैनात है. वरीय पदाधिकारी भी 1 मिनट के लिए मुख्य मंच को नहीं छोड़ा. जुलूस समाप्त होने के बाद उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों को धन्यवाद भी दिया और आश्वस्त किया कि प्रशासन आप लोगों के साथ हमेशा खड़ी है.

Last Updated : Apr 13, 2022, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details