हजारीबाग/बड़कागांव: ब्लॉक मोड़ के पास जनता हॉस्पिटल में बड़कागांव सीओ वैभव कुमार सिंह और चिकित्सा प्रभारी डॉ श्याम किशोर कांत ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. छापेमारी के दौरान हॉस्पिटल से कई सामग्री बरामद किए गए और हॉस्पिटल को सील कर दिया गया.
मुख्यमंत्री जनसंवाद में की गई थी शिकायत
कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट सह सीओ वैभव कुमार सिंह और चिकित्सा प्रभारी डॉ श्याम किशोर कांत ने बताया कि उक्त हॉस्पिटल अवैध संचालित होने और यहां पर अवैध रूप से लिंग की जानकारी के लिए अल्ट्रासाउंड का भी संचालन होने की शिकायत मुख्यमंत्री जनसंवाद में की गई थी.
अवैध नर्सिंग होम के मालिकों में हड़कंप
मुख्यमंत्री जनसंवाद से जिला प्रशासन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया और हजारीबाग उपायुक्त के निर्देशानुसार यह कार्रवाई करते हुए इसे सील कर दिया गया. बता दें कि इस दौरान पुलिस एसआई आनंद मोहन दलबल के साथ शामिल थे. उक्त कार्रवाई से बड़कागांव में संचालित अवैध नर्सिंग होम के मालिकों में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें-किसान की मौत: जिला प्रशासन ने दुर्घटना की जताई आशंका, नहीं था कोई कर्ज!
डेढ़ महीने पहले भी हुई है कार्रवाई
बता दें कि बड़कागांव में चिकित्सा प्रभारी और प्रखंड प्रशासन के द्वारा यह दूसरी कार्रवाई की गई है. डेढ़ माह पूर्व नटराजनगर के एक घर में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम से तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.