रांची: भाजपा से अपर हाउस इसे लेकर अभी भी संशय बरकरार है. यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि रघुवर दास भाजपा की ओर से राज्यसभा जा सकते हैं और लगभग इनके नाम पर मुहर भी लग चुकी है. हालांकि अभी भी भारतीय जनता पार्टी ने अपना पत्ता नहीं खोला है. लेकिन रघुवर दास ने हजारीबाग में ये जरूर कहा कि 'अगर पार्टी मुझे झाड़ू लगाने के लिए भी कार्यालय में बोलेगी तो मैं उसके लिए तैयार हूं.'
ये भी पढ़ें:झारखंड बीजेपी कार्यसमिति की बैठक शुरूः सियासी और राज्यसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा
बीजेपी की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार हो सकते हैं रघुवर दास, पूर्व सीएम ने कहा- पार्टी के लिए झाड़ू लगाने को भी तैयार
झारखंड में राज्यसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. इस चुनाव में एक सीट महागठबंधन और एक सीट बीजेपी का तय माना जा रहा है. दोनों तरफ से अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है. माना जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से रघुवर दास उम्मीदवार हो सकते हैं. हालांकि खुद उन्होंने इस मामले में कुछ कहने से इनकार कर दिया है.
राज्यसभा में कौन जाएगा इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. भारतीय जनता पार्टी से रघुवर दास राज्यसभा जा सकते हैं इसे लेकर भी चर्चा हो रही है. तो वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार की घोषणा भी होनी बाकी है. हजारीबाग पहुंचे बीजेपी की राज्य समिति की बैठक में रघुवर दास भी पहुंचे और जब रघुवर दास से यह जानने की कोशिश की गई कि क्या आप राज्यसभा जाएंगे तो उन्होंने बड़े ही चुटकुले अंदाज में कहा कि अगर पार्टी उन्हें झाड़ू लगाने के लिए भी बोलेगी तो वे तैयार हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि 'मेरी यह महत्वकांक्षा नहीं है, मैं एक मिशन के तहत काम कर रहा हूं जनता की सेवा करना यह मेरा मिशन है. पद के बिना भी सेवा की जा सकती है. वनवास हो या सत्ता रघुवर दास सेवा करने के लिए तैयार है.' उन्होंने यह भी कहा कि ये पार्टी की चिंता है कि किसे राज्यसभा भेजा जाए.
वहीं, दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा की राजनीति राज्यसभा को लेकर दिल्ली शिफ्ट हो रही है. इसपर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस तो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है तो दूसरी ओर यही स्थिति झारखंड मुक्ति मोर्चा की है जो परिवारवाद पर विश्वास करते हैं. उन्होंने राजद पर भी इस दौरान निशाना साधा और कहा कि परिवारवाद वाली पार्टी अपने हित के लिए बैठती है और परिवार की चिंता करती हैं. उन्हें और गरीब व्यक्ति से कोई मतलब नहीं होता.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में भारत निर्वाचन आयोग ने सीएम हेमंत सोरेन और भारतीय जनता पार्टी को 14 जून को पक्ष रखने का आदेश दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा 31 मई को उपस्थित होने में असमर्थता व्यक्त करते हुए समय की मांग की गयी थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने नई तारीख 14 जून निर्धारित की है. इस आदेश पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि संवैधानिक संस्था के आदेश का वे सम्मान करते हैं. उन्हें समय मिला है वह जवाब देंगे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी भी इसमें एक पार्टी है. हमारी सूचना पर ही संज्ञान लिया गया है. थोड़े समय के लिए उन्हें राहत जरूर मिली है. लेकिन यह राहत लंबी नहीं होगी.