हजारीबागः पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास हजारीबाग उपमहापौर राजकुमार लाल के श्राद्ध कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने बिरसा चौक पर उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना को लेकर राज्य सरकार पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता कोरोना को लेकर परेशान है, ऐसी निष्क्रिय सरकार को राज्य की जनता ने कभी नहीं देखा है.
रघुवर दास ने कोरोना को लेकर राज्य सरकार पर साधा निशाना, 'ऐसी निष्क्रिय सरकार जनता ने कभी नहीं देखा'
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास उपमहापौर राजकुमार लाल के श्राद्ध कार्यक्रम में हिस्सा लेने हजारीबाग पहुंचे. इस मौके पर रघुवर दास ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए हेमंत सरकार को निष्क्रिय करार दिया.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग: एक दिन में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत, दहशत में लोग
झारखंड में भी कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. हर दिन बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. अब मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. हजारीबाग में 1 दिन में तीन संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. ऐसे में हजारीबाग पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि पूरे राज्य की जनता कोरोना से त्राहिमाम है और राज्य सरकार मधुपुर में शिफ्ट हो गई है. इसके पहले भी कोरोना को लेकर विपक्ष सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाया है.