हजारीबागः जिले के कटकमदाग कोल साइडिंग को लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर आज से शुरू हुआ है. अब 5 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन ट्रेन रोको अभियान ग्रामीण करने का एलान किया है. प्रभावित किसानों ने बेरोजगार संघर्ष समिति के बैनर तले बड़े स्तर पर विरोध करने की रणनीति बना ली है. पहले दिन बानादाग कोल साइडिंग पर किसान, रैयत और राजनेता धरना पर हैं, तो दूसरी ओर कुसुंभा के ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर यातायात प्रभावित कर दिया है. जिससे हजारों की संख्या में कोयला लदा हुआ हाइवा सड़क पर खड़े हो गए हैं.
ये भी पढ़ेंःहजारीबाग में कोल स्लाइडिंग को लेकर बढ़ा राजनीतिक पारा, सांसद ने इस्तीफा देने तक की कही बात
कोल साइडिंग के विरोध में महाआंदोलन, थम गए हजारों हाइवा के पहिये, प्रशासन मूकदर्शक - हजारीबाग बानादाग कोल साइडिंग
हजारीबाग के बानादाग कोल साइडिंग को लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर आज से शुरू हुआ है. किसानों के इस आंदोलन से कोयला ढुलाई ठप है. किसानों और रैयतों का साफ कहना है कि कंपनी हम पर अंग्रेजों की तरह शासन करना चाहती है.
हजारीबाग बानादाग कोल साइडिंग इन दिनों काफी सुर्खियों में है. आलम यह है कि इस साइडिंग में सांसद जयंत सिन्हा का नाम ग्रामीणों के द्वारा लेने पर सांसद ने संलिप्तता साबित होने पर राजनीति से संन्यास लेने की बात तक कह दी थी. ग्रामीणों ने 5 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन महाआंदोलन की शुरुआत की है. प्रभावित किसान, बेरोजगार संघर्ष समिति बानादाग, कुसुंभा, कटकमदाग, बाका के रैयत, किसान और राजनेता बानादाग कोल साइडिंग पर धरने में हैं. वही कुसुंम्भा के ग्रामीण ने सड़क जाम कर विरोध के आवाज को बुलंद किया है. कोयला रैक लगना भी प्रभावित हुआ है. हजारीबाग से कई ऊर्जा संयंत्र को कोयला आपूर्ति की जाती है. हजारीबाग में महाआंदोलन के दौरान यह ऐलान किया गया है कि कोयला यहां से नहीं जाने दिया जाएगा, जब तक मांग पूरी नहीं होती है.