झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राज्य विद्युत नियामक आयोग ने सुनी लोगों की समस्याएं, समाधान का अधिकारियों को दिया निर्देश

राज्य विद्युत नियामक आयोग के द्वारा झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एक बार फिर हजारीबाग में बिजली आपूर्ति को लेकर उपभोक्ताओं ने शिकायत दर्ज की

बैठक करते अधिकारी

By

Published : Feb 9, 2019, 5:56 AM IST

हजारीबाग: राज्य विद्युत नियामक आयोग के द्वारा झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एक बार फिर हजारीबाग में बिजली आपूर्ति को लेकर उपभोक्ताओं ने शिकायत दर्ज की. दरअसल, हजारीबाग में यह दूसरी बैठक है जहां आयोग ने उपभोक्ताओं के साथ बैठकर उनकी समस्याओं और उनके निपटारे पर चर्चा की.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बैठक में विद्युत विभाग ने आयोग को ट्रैफिक बढ़ाने के लिए प्लान सौंपा. आयोग उपभोक्ता से जानना चाहता है कि बिजली विभाग के किए गए कार्यों से वो कितना संतुष्ट हैं. आयोग उपभोक्ता से राय लेती है कि बिजली विभाग जो दर बढ़ाने जा रही है वो कितनी तर्कसंगत है. इस कार्यक्रम में हजारीबाग के उपभोक्ताओं के द्वारा तीन बिंदुओं को आयोग के सामने रखा गया.

पहली हजारीबाग में बिजली की आपूर्ति ठीक नहीं है, दूसरी बिल समय पर नहीं आता है, वहीं तीसरी समस्या है कि बिजली विभाग को जो शिकायत की जाती है उसका निराकरण समय पर नहीं होता. इस पर आयोग ने गंभीरता दिखाते हुए अधिकारियों को कहा कि वो तमाम बिंदुओं को सूचीबद्ध कर समस्या का समाधान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details