हजारीबाग: शहर में जहां सब्जी की बिक्री होती है वहां अब हजारीबाग नगर निगम की ओर से नया बाजार बनवाया जा रहा है. इसे लेकर किसानों को वहां से हटा दिया गया है और उनके लिए किसी भी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है. जहां वो सब्जी बेच सकें. इस कारण से किसान मेन रोड पर सड़क के किनारे सब्जी बेचने को मजबूर हैं. जिससे आम जनता के साथ-साथ राहगीर को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सब्जी बेचने के कारण जाम की स्थिति भी बन गई है. अब किसान अपनी समस्या को लेकर आंदोलन करने के मूड में हैं.
इसे भी पढ़ें: साहिबगंज में किसानों के प्रीमियम से अधिकारी बैंक में उगा रहे पैसा, 5 साल से दबा कर बैठे हैं हर्जाने की रकम
किसान आज के समय में राजनीतिक दलों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा है. किसान को अन्नदाता कहा जाता है. लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि किसान आज के समय में सबसे अधिक परेशान हैं. हजारीबाग शहर के बीचोबीच कालीबाड़ी रोड में पिछले 20 सालों से किसान सब्जी बेचते आ रहे हैं. लेकिन अब वहां नगर निगम ने दुकान बनाने के लिए काम शुरू कर दिया है. कहा जा रहा है कि इसमें किसानों को भी जगह दी जाएगी. लेकिन फिलहाल किसानों को वहां से हटा दिया गया. ऐसे में वे अब मेन रोड झंडा चौक के पास ही सड़क के किनारे सब्जी बेचने को मजबूर हैं. यहां लगभग 20 से 25 गांव के किसान प्रत्येक दिन सब्जी लेकर पहुंचते हैं.
किसानों को हो रही परेशानी