हजारीबागः नहाए खाए के साथ छठ पूजा की शुरुआत आज से हो गयी है. इसको लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम हो, इसे देखते हुए हजारीबाग जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. इसके तहत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर वहां बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है. जिससे किसी भी अनहोनी को होने से रोका जा सके.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा में छठ घाटों को दिया जा रहा अंतिम रूप, व्रतियों के लिए की गई है विशेष व्यवस्था
हजारीबाग एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला और शहर के सभी जल स्रोतों में बैरिकेडिंग किया जाएगा. इस वर्ष अत्यधिक मात्रा में वर्षा होने के कारण सभी जल स्रोत पानी से लबालब भरे हुए हैं. इस बाबत भी सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही स्थानीय गोताखोर भी विभिन्न जगहों पर तैनात किए जाएंगे. साथ ही साथ अतिरिक्त सुरक्षा बल सभी शहर के चौक चौराहों पर तैनात किए जा रहे हैं. ईटीवी भारत के संवावदाता गौरव प्रकाश ने छठ घाट का जायजा लिया है.