हजारीबाग: विनोवा भावे विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में प्रेमचंद शरदचंद्र स्मृति प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदी साहित्य में प्रेमचंद और शरदचंद्र के किए गए कार्यों को बताना है. साथ ही साथ युवा पीढ़ी को अपने साहित्य के प्रति जागरूक करना भी है. इस प्रतियोगिता में लगभग 1300 स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया और अपना प्रदर्शन किया.
समाज को दशा और दिशा साहित्य के जरिए
हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में प्रेमचंद शरदचंद स्मृति समारोह प्रतियोगिता और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. जहां विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश सरण समेत कई प्रोफेसर और समाज से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के जरिए हिंदी साहित्य में प्रेमचंद और शरदचंद्र की भूमिका की चर्चा की गई और जानने की कोशिश की गई कि कैसे उन्होंने समाज को दशा और दिशा साहित्य के जरिए दिया.