हजारीबाग: जिले में क्रिसमस को लेकर ईसाई धर्मावलंबियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही विभिन्न चर्च में ईसाई धर्मावलंबी प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. अन्य साल की तरह इस साल क्रिसमस के अवसर पर चर्च में विशेष कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. प्रार्थना के दौरान पुरोहित ने कोरोना को लेकर विशेष प्रार्थना की.
हजारीबाग: क्रिसमस पर प्रार्थना सभा का आयोजन, कोरोना को दूर करने मांगी दुआ - हजारीबाग में क्रिसमस को लेकर प्रार्थना सभा का आयोजन
क्रिसमस की धूम पूरे देश भर में देखने को मिल रही है. हजारीबाग में भी क्रिसमस के मौके पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन चर्च में किया गया, लेकिन इस बार का क्रिसमस अन्य सालों से अलग रहा.
पुरोहित ने कहा कि ईसाई धर्मावलंबी मानव सेवा पर विश्वास करती है. मानव के ऊपर जो विपत्ति आई है उसे लड़ने के लिए प्रभु यीशु से ताकत मांग रहे हैं. इसके साथ ही साथ दुआ भी कर रहे हैं कि कोरोना से समाज को मुक्ति मिले.
ये भी पढ़े-जमशेदपुर: क्रिसमस के मौके पर रोशनी में नहाया चर्च, प्रभु यीशु के जन्म पर प्राथना सभा का आयोजन
क्रिसमस के दौरान ईसाई समुदाय के लोगों ने कैंडल जलाया और विश्वास दिलाया कि वर्तमान समय में समुदाय गरीब लाचार व्यक्ति के साथ खड़ा रहेगा. ठंड के दौरान हम मानव सेवा पर बल देते हुए कंबल का वितरण करेंगे और क्रिसमस धूमधाम के साथ मनाएंगे.