हजारीबाग: आलू एक ऐसी सब्जी है जिसकी सबसे अधिक मांग होती है. बिना आलू की कोई सब्जी पूरी नहीं होती है. ऐसे में हजारीबाग के इचाक प्रखंड के किसानों ने डेढ़ करोड़ रुपये का आलू का व्यापार इस साल किया है. जिसमें 50 लाख के आलू ऑनलाइन बेचे गए हैं. किसान जब अपने खेत में लहलहाता फसल देखता है और उस फसल का उसे उचित मूल्य मिलता है तो उसके दिल को तसल्ली मिलती है. इस बार मौसम ने किसानों का साथ दिया है. ऐसे में आलू की उपज काफी अच्छी हुई है. जिससे किसान काफी खुश हैं.
किसानों ने ई-नाम पोर्टल से बेचे उत्पाद
आलू अब खेतों से निकलकर मंडी में जाना भी शुरू हो गया है. मंडी में जाने के पहले किसान अपने बच्चे परिवार के साथ खेत में आलू निकालते नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि इस बार लोगों को काफी अच्छी रकम मिली है. लोगों ने करोड़ों रुपये के आलू बेच दिए हैं. कई ऐसे किसान है जो तकनीक से लैस हैं. उन्होंने अपना उत्पाद इनाम पोर्टल से भी बेचा है. अगर इनाम पोर्टल की बात की जाए तो लगभग 40 लाख रुपये का आलू लोगों ने बेचा है. आने वाले समय में भी ई-नाम से लाखों रुपये का आलू लोग बेचने जा रहे हैं.
ये भी पढ़े-किसानों के हक और अधिकार के नाम पर राजनीति नहीं करतेः डॉ. रामेश्वर उरांव
किसानों को ई-नाम पोर्टल से जुड़ने की अपील
आज का युग संचार क्रांति का है. जहां बटन दबाते ही रोजगार और अर्थ अर्जन की अपार संभावना दिखती है. ऐसे में अब किसान भी संचार क्रांति से खुद को जोड़ रहे हैं. बाजार समिति के सचिव राकेश सिंह कहते हैं कि किसानों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में इनाम एक बेहतर विकल्प बनकर उभरा है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग महत्वपूर्ण है. इनाम के जरिए किसान अपना उत्पाद अच्छी दर से बेच रहे हैं. लोगों ने इस बार 50 लाख का सिर्फ आलू बेच दिये हैं. आने वाले दिनों में आलू की बिक्री और होगी. इसलिए किसानों से अपील भी करते हैं कि वह इनाम से जुड़े और सरकार के इस सुविधा का लाभ उठाएं.