झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पुलिसवाला 'गुंडा'! बुजुर्ग गार्ड को पीटा-धमकाया, घटना CCTV में हुई कैद - Elderly Private Security Guard beaten in Hazaribag

वैसे तो पुलिस (Police) जनता की रक्षा और सुरक्षा के लिए होती है. लेकिन पावर का गुरूर ऐसा कि एक निजी सुरक्षा गार्ड (Private Security Guard) के सिर्फ गाड़ी पार्क करने से मना करने पर उसे मारा और धमकाया. ये वाकया हजारीबाग के ओकनी का है. पुलिस अफसर का अमानवीय चेहरा और दबंगई CCTV में कैद हो गई. ये वीडियो जिला में खूब वायरल (Video goes Viral) हो रहा है.

policemen-beaten-an-elderly-private-security-guard-in-hazaibag
policemen

By

Published : Jul 16, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 4:50 PM IST

हजारीबागः पुलिस की दबंगई (Police Brutality) की एक घटना सामने आई है. हजारीबाग में इन दिनों एक वायरल वीडियो इस बात की तस्दीक भी कर रहा है. वीडियो CCTV फुटेज का है, जिसमें सिविल ड्रेस में मौजूद लोग, उनके साथ खाकी वर्दी में सुरक्षागार्ड भी साथ में है. सभी लोग मिलकर एक बुजुर्ग निजी सुरक्षा गार्ड (Elderly Private Security Guard) को धमका रहे हैं, उसे खींचकर कुछ दूर लेकर जाकर उससे मारपीट की.

इसे भी पढ़ें- हजारीबागः पुलिस की पिटाई से शख्स की मौत, शादी समारोह में जा रहा था परिवार

झारखंड पुलिस सेवा के लिए तत्पर, यह स्लोगन हजारीबाग में चरितार्थ नहीं होता नहीं दिख रहा है. आलम यह है कि पुलिस पदाधिकारी दबंगई पर उतर आए हैं. पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने एक वृद्ध निजी सुरक्षा गार्ड की पिटाई कर दी, वो सिर्फ इस बात के लिए वो उस दुकान के लिए ड्यूटी कर रहे थे, उन्होंने दुकान से हटकर गाड़ी पार्क करने के लिए कहा था. फिर क्या पुलिस पदाधिकारी को बात कचोट गई, पुलिस पदाधिकारी को एक निजी सुरक्षा गार्ड कैसे कुछ कह देगा, उसकी हिम्मत कैसे हुई.

देखें पूरी खबर

इगो हर्ट हुआ तो बुजुर्ग पर पिल पड़े पुलिस वाले

दुकान की CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे नीली वर्दी में एक बुजुर्ग निजी सुरक्षा गार्ड को कुछ लोग धमका रहे हैं. कुछ लोगों ने अपनी गाड़ी खड़ी कर, वहां मौजूद निजी सुरक्षा गार्ड से उलझ गए, बहस जारी था, इतने में उस बुजुर्ग को वो लोग खींचते हुए थोड़ी दूर ले गए, उन लोगों ने वृद्ध गार्ड को पीटा भी.

पूरी कहानी पीड़ित बुजुर्ग की जुबानी

हजारीबाग का ओकनी स्थित रेस्त्रां, गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे के बीच का वक्त होगा. निजी सुरक्षा गार्ड रामफल सिंह (Private Security Guard Ramphal Singh) दुकान के पास मुस्तैदी से तैनात थे. इतने में एक बड़ी गाड़ी आई, दुकान के सामने गाड़ी पार्क की गई और उसमें से लोग उतरकर जाने लगे. इतने में निजी सुरक्षा गार्ड ने अपनी ड्यूटी का हवाला दिया और बताया कि रात में हमारी कंपनी की गाड़ी आती है और यहां से सामान जाता है, इसलिए आप लोग अपनी गाड़ी सामने से हटाकर आगे लगा दीजिए.

बुजुर्ग सुरक्षा गार्ड को खींचते पुलिस पदाधिकारी

बस इतना ही कहना था कि अपने सगे-संबंधी के साथ वहां पहुंचे चतरा स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर मनजीत सिंह (Chatra Special Branch Inspector Manjit Singh) को बात दिल पर लग गई. उन्हें लगा कि एक पुलिस पदाधिकारी को एक निजी सुरक्षा गार्ड कैसे उसे बोल दिया कि अपनी गाड़ी हटाइए. वर्दी वालों की आंखें उस वक्त और तरेर हो गईं, जब उस बुजुर्ग सुरक्षा गार्ड ने ये कह दिया कि वो यहां नौकरी करते हैं और मुझे ये जिम्मेदारी दी गई है.

पुलिस पदाधिकारी को ये बातें चुभ गईं, गुस्से में पहले दुकान की गेट पर ही बुजुर्ग निजी सुरक्षा गार्ड को धमकाया, उनके साथ आए लोगों ने उसे खींचते हुए गेट से कुछ दूर ले गए और दो-तीन लडकों ने उनके साथ मारपीट की. धमकी में पुलिस के पदाधिकारी ने यह भी कहा कि इसे जंगल ले चलो और वहीं छोड़ दो, 10 दिन रखेंगे तो समझ में आएगा कि गार्डिंग करने का मतलब क्या होता है और हम लोग को रोकने का अंजाम क्या होता है.

पीड़ित निजी सुरक्षा गार्ड रामफल सिंह

इसे भी पढ़ें- ASI की दबंगई: कपड़ा सुखाने को लेकर हुआ विवाद, दोनों तरफ से चले लात-घूंसे, VIDEO VIRAL

CCTV का फुटेज वायरल, खौफ में पीड़ित

बुजुर्ग निजी सुरक्षा गार्ड को धमकी और मारपीट की पूरी घटना दुकान में लगी CCTV में कैद हो गई. ये वीडियो अब वायरल हो चुकी है, जिसके बाद हर कोई पुलिस का ये अमानीवय चेहरा देख रहा है. सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर जनता की रक्षा करने वाले पुलिस पदाधिकारी निरीह जनता पर ही अपना जोर दिखा रही है, वो भी एक बुजुर्ग पर, जो सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहा था. इस वायरल वीडियो को लेकर अब पीड़ित बुजुर्ग भी डरे-सहमे हैं, क्योंकि उनको डर है कि कहीं पुलिस वाले उनको फंसा ना दे.

अब तक सामने नहीं आया पुलिस का पक्ष

वीडियो तो तेजी प्रसारित हो रहा है, नाम और चेहरा भी सामने दिख रहा है. लेकिन अब तक पुलिस का पक्ष इस मामले में सामने नहीं आया है. विषय जांच का है, पर ऐसी कोई बात आधिकारिक रूप से ना कही गई और ना ही कोई दलील ही पुलिस की ओर से आई है.

Last Updated : Jul 16, 2021, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details