हजारीबागः पुलिस की दबंगई (Police Brutality) की एक घटना सामने आई है. हजारीबाग में इन दिनों एक वायरल वीडियो इस बात की तस्दीक भी कर रहा है. वीडियो CCTV फुटेज का है, जिसमें सिविल ड्रेस में मौजूद लोग, उनके साथ खाकी वर्दी में सुरक्षागार्ड भी साथ में है. सभी लोग मिलकर एक बुजुर्ग निजी सुरक्षा गार्ड (Elderly Private Security Guard) को धमका रहे हैं, उसे खींचकर कुछ दूर लेकर जाकर उससे मारपीट की.
इसे भी पढ़ें- हजारीबागः पुलिस की पिटाई से शख्स की मौत, शादी समारोह में जा रहा था परिवार
झारखंड पुलिस सेवा के लिए तत्पर, यह स्लोगन हजारीबाग में चरितार्थ नहीं होता नहीं दिख रहा है. आलम यह है कि पुलिस पदाधिकारी दबंगई पर उतर आए हैं. पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने एक वृद्ध निजी सुरक्षा गार्ड की पिटाई कर दी, वो सिर्फ इस बात के लिए वो उस दुकान के लिए ड्यूटी कर रहे थे, उन्होंने दुकान से हटकर गाड़ी पार्क करने के लिए कहा था. फिर क्या पुलिस पदाधिकारी को बात कचोट गई, पुलिस पदाधिकारी को एक निजी सुरक्षा गार्ड कैसे कुछ कह देगा, उसकी हिम्मत कैसे हुई.
इगो हर्ट हुआ तो बुजुर्ग पर पिल पड़े पुलिस वाले
दुकान की CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे नीली वर्दी में एक बुजुर्ग निजी सुरक्षा गार्ड को कुछ लोग धमका रहे हैं. कुछ लोगों ने अपनी गाड़ी खड़ी कर, वहां मौजूद निजी सुरक्षा गार्ड से उलझ गए, बहस जारी था, इतने में उस बुजुर्ग को वो लोग खींचते हुए थोड़ी दूर ले गए, उन लोगों ने वृद्ध गार्ड को पीटा भी.
पूरी कहानी पीड़ित बुजुर्ग की जुबानी
हजारीबाग का ओकनी स्थित रेस्त्रां, गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे के बीच का वक्त होगा. निजी सुरक्षा गार्ड रामफल सिंह (Private Security Guard Ramphal Singh) दुकान के पास मुस्तैदी से तैनात थे. इतने में एक बड़ी गाड़ी आई, दुकान के सामने गाड़ी पार्क की गई और उसमें से लोग उतरकर जाने लगे. इतने में निजी सुरक्षा गार्ड ने अपनी ड्यूटी का हवाला दिया और बताया कि रात में हमारी कंपनी की गाड़ी आती है और यहां से सामान जाता है, इसलिए आप लोग अपनी गाड़ी सामने से हटाकर आगे लगा दीजिए.