हजारीबाग: जिला के पिपरवाटांड़ स्थित न्यू पुलिस लाइन परिसर में जिला बल के जवान राजू एक्का ने आत्महत्या कर ली. राजू एक्का का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक निवास पदमा ओपी क्षेत्र के पंच महल कुंडवा पहुंचने के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. लोगों ने नम आंखों से राजू का अंतिम संस्कार किया.
राजू एक्का का शव पहुंचा पैतृक घर, लोगों ने नम आखों से दी विदाई - Policeman suicide news
हजारीबाग के न्यू पुलिस लाइन परिसर में जिला बल के जवान राजू एक्का ने खुदकुशी कर ली. जवान को पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास लाया गया. इस मौके पर पूरे गांव में मातम का माहौल रहा. जवान की पत्नी ने बताया कि वो काफी महीने से परेशान थे.
ये भी पढ़ें-बसंत सोरेन की संपत्ति की हो जांच, प्राकृतिक संसाधनों का कर रहे दुरुपयोग: BJP
इस संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया की उनके पति पिछले 6-7 महीने से काफी उदास रहते थे. काफी पूछने पर भी कुछ बताते नहीं थे. उनके मन में क्या चल रहा था इसकी जानकारी भी कभी नहीं दी. इसके साथ ही कहा कि बिहार चुनाव की ड्यूटी में जाने की तैयारी भी की गई थी तभी यह हादसा हो गया. राजू के सहकर्मियों ने बताया कि राजू पूरे अनुशासन के साथ ड्यूटी करते थे. इसके साथ ही बताया कि अपने सहकर्मियों से भी उनके अच्छे संबंध थे. बावजूद इसके उन्होने क्यों मौत को गले लगाया ये बात सभी के समझ से परे है.