झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

घूसखोर पुलिसकर्मी रंगेहाथ गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई - हजारीबाग में घूस लेते पुलिसकर्मी को एसीबी ने किया गिरफ्तार

हजारीबाग में एसीबी की टीम ने 15 हजार रुपए घूस लेते जयनगर थाना के जमादार निशात अहमद को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. यह यहां पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी कई पुलिसकर्मी एसीबी के हाथ चढ़े हैं.

Policeman arrested taking bribe in hazaribag, ACB arrested policeman taking bribe in hazaribag, ACB hazaribag, हजारीबाग में घूस लेते पुलिसकर्मी गिरफ्तार, हजारीबाग में घूस लेते पुलिसकर्मी को एसीबी ने किया गिरफ्तार, हजारीबाग एसीबी
गिरफ्त में घूसखोर निशात अहमद

By

Published : Sep 4, 2020, 4:02 PM IST

हजारीबाग:भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कोडरमा जिले के जयनगर थाना के जमादार को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. यह यहां पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी कई पुलिसकर्मी एसीबी के हाथ चढ़े हैं.

देखें पूरी खबर

रंगेहाथ गिरफ्तार
एसीबी हजारीबाग ने मोहम्मद सलीम खान की शिकायत पर कोडरमा जिला के जयनगर थाना के जमादार 40 वर्षीय निशात अहमद को 15,000 रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता मोहम्मद सलीम ने एसीबी को सूचना दी थी कि उनके घर पर जमादार निशात अहमद केस की जांच करने के पहुंचे थे. उन्होंने कहा था कि 15,000 देने पर केस में मदद करेंगे. इस शिकायत पर एसीबी ने जांच करने के दौरान कोडरमा जिले के जयनगर थाना के जमादार निशात अहमद को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-BJP नेता हत्याकांड: हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार


'तुरंत दें सूचना'
गिरफ्तार करने के बाद विभाग न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए तैयारी कर रही है. एसीबी ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी व्यक्ति से कोई अगर घूस मांगे तो इसकी सूचना गुप्त रूप से एसीबी को दें. एसीबी आगे की कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details