झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबागः अपराधी मोहम्मद जावेद को जेल, कई मामलों में था फरार - Criminal Mohammad Javed arrested

हजारीबाग पुलिस ने कई मामलों में फरार वारंटी अपराधी मोहम्मद जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल दिया है. बताया जा रहा कि अपराधी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया गया है. वहीं पूछताछ के दौरान गिरफ्तार जावेद ने कई अहम सुराग दिए गए हैं जिस पर कार्रवाई चल रही है.

criminal Mohammad Javed
फरार वारंटी अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jul 21, 2020, 8:00 PM IST

बड़कागांव/हजारीबाग: बड़कागांव एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत और जिला पुलिस के नेतृत्व में छापामारी कर बड़कागांव थाना कांड संख्या 100/20 नामजद फरारी अभियुक्त पुंदौल गांव निवासी मोहम्मद जावेद को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया गया. इस संबंध में बड़कागांव इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि पिछले कई महीने से जावेद आसपास के गांव में दहशत फैला रखा था. रंगदारी मांगने के आरोप में बड़कागांव थाना कांड संख्या 100/20 का नामजद फरारी वारंट अभियुक्त था.

ये भी पढे़ं-झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का बड़ा फैसला: शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बंद रहेगा व्यापार

जानकारी के अनुसार अपराधी को गुप्त सूचना पर चंडौल-पूंदौल गांव से ही गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार जावेद ने कई अहम सुराग दिए है. जिस पर कार्रवाई चल रही है. उन्होंने कहा कि मोहम्मद जावेद का अपराध के इतिहास में कई मामले जुड़े हुए है. उन्होंने कहा कि बड़कागांव थाना कांड संख्या 154/ 16 दिनांक 09.6.16 धारा 307, 353, 34 भादवि 25 (1-b)A/ 26(1)/27(1) Act एवं 17 सीएलए अधिनियम, रांची स्थित कोतवाली थाना में चोरी एवं आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका है. इसके अलावा बड़कागांव थाना कांड संख्या 101/ 18 दिनांक 1.7.18 धारा 385, 387, 34 भादवि 25 (1-b)a/26/35 आर्मी एक्ट एवं 17 सीएलए अधिनियम, पलामू जिले के मोहम्मद गंज थाना कांड संख्या 31/18 दिनांक 1.9.18 धारा 364(a), 307, 504, 506, 34 भादवि, बड़कागांव थाना कांड संख्या 112/ 18 दिनांक 14 .7.18 धारा 385, 386, 387, 307, 34 भादवि 27 आर्म्स अधिनियम एवं 17 सीएलए तथा बड़कागांव थाना कांड संख्या 100/20 दिनांक 8.6. 2020 धारा 385, 387, 504, 506, 452, 34 भादवि के तहत फरारी वारंट चल रहा था. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. मोहम्मद जावेद ने जेल से निकलने के बाद अपने गांव के साथ-साथ आसपास के गांव में भी दहशत फैला रखा था. कई लोगों से लेवी की भी मांग की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details