हजारीबागः पुलिस लाइन में एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि वह अपना हथियार साफ कर रहा था और इसी दौरान फायरिंग हुई जिससे यह घटना घटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः हजारीबाग पुलिस लाइन में चली गोली, जवान की मौत
हजारीबाग पुलिस लाइन में चली गोली, जवान की मौत - hazaribag police
हजारीबाग पुलिस लाइन में एक जवान की मौत हो गई है. जवान अपना हथियार साफ कर रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ.
![हजारीबाग पुलिस लाइन में चली गोली, जवान की मौत police personnel died in hazaribag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12748132-126-12748132-1628748789183.jpg)
हजारीबाग पुलिस लाइन में चली गोली
पुलिस लाइन में हथियार साफ करने के दौरान जिला बल जवान राम कुमार महतो की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हथियार साफ करने का दौरान फायरिंग हुई और यह घटना घटी है. घटना घटने के बाद जवान का शव हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. वहीं विभाग के द्वारा पुलिस लाइन में उन्हें अंतिम सलामी भी दी जाएगी और इसके बाद शव पैतृक आवास चतरा हंटरगंज भेज दिया जाएगा.
देखें पूरी खबर
Last Updated : Aug 12, 2021, 11:58 AM IST