झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नशा व्यापार के खात्मे के लिए पुलिस चला रही ऑपरेशन, कई युवकों को किया गिरफ्तार - हजारीबाग न्यूज

हजारीबाग में पुलिस प्रशासन लगातार जिले में नशे के व्यापार के खात्मे के लिए ऑपरेशन चला रही है. दरअसल, युवावर्ग ज्यादातर अब इसकी जद में आ रहे हैं ऐसे में इसमें विराम लगाने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. इस सिलसिले में पुलिस ने कई युवकों को गिरफ्तार भी किया है.

Police operation to end intoxication in hazaribag
गिरफ्तार युवक

By

Published : Jan 28, 2021, 1:02 PM IST

हजारीबाग:नशा का व्यापार इन दिनों बढ़ता जा रहा है. इसपर नकेल कसने के लिए पुलिस कदम भी उठा रही है. कई युवक जो इस गोरखधंधे में लिप्त है उनकी गिरफ्तारी भी हुई है. ऐसे में अब पुलिस युवाओं से अपील भी कर रही है कि नशे की दुनिया में ना उतरें.

देखें पूरी खबर

नशा समाज को खोखला कर देता है. आज के बदलते दौर में नशा का तरीका भी बदलता जा रहा है. प्रतिबंधित दवा नशा के रूप में उपयोग में लाए जा रहे हैं. वहीं, सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र में अफीम की खेती भी की जा रही है. इस गोरखधंधे में पढ़ने लिखने वाले छात्र देखे जा रहे हैं. हजारीबाग का सीमांत क्षेत्र जो चतरा के आसपास के इलाके हैं वहां अफीम की खेती हो रही है. यहां से अफीम राज्य के कोने-कोने के अलावा महानगरों में भी भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली घटना की निंदाः देश के स्वाभिमान को चोट पहुंचा है- सांसद विद्युत वरण महतो

इसके मद्देनजर हजारीबाग पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर कई युवकों को गिरफ्तार भी किया है. हजारीबाग पुलिस का मानना है कि यह उनलोगों के लिए इस धंधे को ध्वस्त कर पाना चुनौती भरा काम है क्योंकि इसमें युवा वर्ग देखे जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के युवक भी इसके व्यापारी बनते जा रहे हैं. गांजा, अफीम, हीरोइन, प्रतिबंधित दवा शहर में बेचे जा रहे हैं. ऐसे में इन पर नकेल कसने के लिए पुलिस बड़ा ऑपरेशन चला रही है.

हजारीबाग पुलिस आम जनता से अपील भी कर रही है कि अगर कोई ऐसा व्यक्ति दिखता है जो इस गोरखधंधे में लिप्त है तो उसकी सूचना दें ताकि कार्रवाई की जा सके. वहीं, दूसरी और अभिभावकों से भी यह कहा जा रहा है कि वह अपने बच्चों पर नजर रखें. अगर वह एक बार इस दलदल में फंस गए तो फिर निकलना मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में पुलिस युवा और आम जनता से अपील कर रही है कि वह अपने भविष्य को देखें ना कि इस गोरखधंधे में जाएं.

आज की विलासिता पूर्ण जीवन जीने का तरीका सबसे बड़ा कारण अपराध की दुनिया में जाना दिख रहा है. जहां कम समय में अधिक पैसे कमाने के फिराक में युवक नशे के व्यापारी बनते जा रहे हैं. जो समाज के लिए खतरे का घंटी है. जरूरत है आम जनता को जागरुक होने की तभी हम इस चुनौती को दूर कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details