हजारीबाग: दारू प्रखंड में जब एक पति-पत्नी को न्याय नहीं मिला तो उसने अपनी व्यथा ईटीवी भारत के साथ साझा की. खबर प्रकाशित किए जाने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस हरकत में आई और पीड़ित जोड़े को आश्वस्त किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इतना ही नहीं बिष्णुगढ़ एसडीपीओ अनुराग ने एक टीम भी गठित की है जिसे 7 दिनों के अंदर पूरी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें:जानिए, एक पति क्यों और किस लिए लगा रहा दफ्तरों के चक्कर
6 महीनों से इंसाफ की लगा रहा था गुहार
हजारीबाग के दारू प्रखंड में रहने वाला एक व्यक्ति अपनी पत्नी को इंसाफ दिलाने के लिए पिछले 6 महीने से पदाधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर काट रहा है. उसकी पत्नी की इज्जत उसके गांव के ही एक युवक ने लूटने कि कोशिश की. आलम यह है कि युवक गांव में ही घूमता रहता है. खबर प्रकाशित किए जाने के बाद विष्णुगढ एसडीपीओ ने ईटीवी भारत से बात करते हुए आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने इस बाबत के अनुसंधानकर्ता और थाना प्रभारी को फटकार भी लगाई है. उन्होंने एक टीम भी गठित की है जिसे आदेश दिया गया है कि 1 हफ्ते के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करे.