झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग में पुलिस के हत्थे चढ़े 2 तस्कर, लाखों की अफीम बरामद

हजारीबाग पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने 1 लाख की अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

जब्त अफीम के साथ पुलिस

By

Published : May 27, 2019, 7:13 AM IST

हजारीबाग: जिले के चौपारण थाना अंतर्गत चतरा मोड़ के समीप पुलिस ने रविवार को एक मारुति कार से 1 किलो अफीम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया है, वहीं एक अन्य कार सवार युवक भागने में सफल हुआ पकड़े हुए अफीम की अनुमानित मूल्य लाखों में बताई जा रही है.

पुलिस का बयान

इस बारे में पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक मारुति गाड़ी पर अवैध रूप से तस्कर चतरा से गया की ओर जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चतरा मोड़ पर घेराबंदी कर उस गाड़ी को रुकने का इशारा किया जिसके रुकते ही कार में सवार एक व्यक्ति भाग खड़ा हुआ.

ये भी पढ़ें-लोन के रूपए लेकर ग्रूप लीडर फरार, रिकवरी एजेंट महिलाओं में डर

वहीं दो अन्य तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार दोनों तस्कर चतरा जिले के गिद्धौर निवासी बताए जा रहे हैं. बता दें की चतरा जिले से अक्सर चरस-अफीम का अवैध कारोबार होता है. तस्कर इस रूट को सेफ मानकर अक्सर तस्करी का काम भाया चौपारण ही करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details