झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पुलिस ने किया ट्रक ड्राइवर हत्याकांड का खुलासा, चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे - Police arrested four accused of murde

ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लगी है. दरअसल मंगलवार को ईटीवी भारत ने ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले में बताया था कि चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. बुधवार को हजारीबाग पुलिस कप्तान कार्तिक एस ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी.

accused, आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : May 6, 2020, 5:42 PM IST

हजारीबाग: पुलिस ने 30 अप्रैल को ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. दरअसल, हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र के कार्मेल चौक के पास पुलिस ने ट्रक पर लाश बरामद किया था. इस मामले को लेकर तहकीकात चल रही थी, तहकीकात के दौरान चार आरोपी अभिषेक सिंह, पंकज साहनी, श्रीकांत सिंह और विशाल कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है.

देखें पूरी खबर

हत्या का कारण ट्रक लूटना बताया जा रहा है. लूट की घटना को अंजाम देने के समय विरोध दर्ज करने पर ट्रक ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उसमें पंकज और श्रीकांत पहले से भी लूटकांड मामले में आरोपी रहे हैं. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि रामगढ़ जिला के वेस्ट बोकारो ओपी अंतर्गत के केदला वासरी से कोयला लोड कर भोजपुर बिहार जाने के क्रम में हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज मोड़ के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. मृतक का नाम कमलेश कुमार यादव है. जिन चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने अपनी ललिता भी स्वीकार की है. मुख्य बात यह है कि अभिषेक उर्फ छोटू सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी का बेटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details